Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में आने वाला है 9/11 हमले से जुड़ा बड़ा फैसला, जानें कौन है सरगना...जिसे हो सकती है मौत

अमेरिका में आने वाला है 9/11 हमले से जुड़ा बड़ा फैसला, जानें कौन है सरगना...जिसे हो सकती है मौत

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने 9/11 हमले से जुड़े मामले में मुख्य सरगना की अपील पर समझौता करने से इनकार कर दिया है। अगर यह समझौता हो जाता तो सरगना मौत पाने से बच सकता था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 08, 2025 14:07 IST, Updated : Jan 08, 2025 14:07 IST
अमेरिका में 9/11 हमले की फाइल फोटो।
Image Source : AP अमेरिका में 9/11 हमले की फाइल फोटो।

वाशिंगटन: अमेरिका में  9/11 हमले को लेकर बाइडेन प्रशासन ने मंगलवार को बड़ा फैसला किया है। बता दें कि बाइडेन प्रशासन ने संघीय अपीलीय अदालत से 9/11 हमले के सरगना खालिद शेख मोहम्मद के साथ समझौते की प्रक्रिया पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। क्योंकि अगर यह समझौता हो जाता तो मोहम्मद मृत्युदंड के खतरे से बच निकलता। अमेरिकी न्याय विभाग ने कोलंबिया जिले में एक संघीय अपीलीय अदालत में दायर एक हलफनामे में कहा कि यदि 11 सितंबर 2001 के हमलों में मोहम्मद और दो सह-प्रतिवादियों के दोष कबूल करने को स्वीकार कर लिया गया तो सरकार को अपूरणीय क्षति होगी।

हलफनामे में कहा गया है कि सरकार को सार्वजनिक सुनवाई और ऐसे “तीन लोगों के खिलाफ मृत्युदंड के अनुरोध का अवसर नहीं मिलेगा, जो सामूहिक हत्या के जघन्य कृत्य के आरोपी हैं।” बचाव पक्ष विभाग ने समझौते पर बातचीत की, लेकिन बाद में इसे खारिज कर दिया। प्रतिवादियों के वकीलों का तर्क है कि यह बातचीत कानूनी रूप से की गई थी और इसे बरकरार रखा जाना चाहिए।

3000 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

बाइडेन प्रशासन ने ऐसे समय में यह अपील की है जब अल-कायदा के हमलों में मारे गए लगभग 3,000 लोगों में से कुछ के परिवार के सदस्य क्यूबा के ग्वांतानामो बे में अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर खालिद शेख मोहम्मद की दोष स्वीकार करने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के लिए एकत्र हुए हैं। 9/11 के आरोपी अन्य दो लोगों को अगले सप्ताह अपना पक्ष रखना है। समझौते को लेकर परिवार के सदस्यों में मतभेद है, कुछ लोगों ने इसे अभियोजन पक्ष के लिए सबसे अच्छा समाधान बताया है जो एक दशक से भी अधिक समय से जांच और कानूनी व तार्किक दांवपेंच में उलझा हुआ है। कुछ लोगों ने मुकदमा चलाए जाने की इच्छा जताते हुए दोषियों को मौत की सजा सुनाने की अपील की है। (एपी)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement