Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. America Army Vaccination: अमेरिका के 40 हजार सैनिकों ने नहीं लगवाया कोरोना का टीका, अब जाएगी नौकरी

America Army Vaccination: अमेरिका के 40 हजार सैनिकों ने नहीं लगवाया कोरोना का टीका, अब जाएगी नौकरी

America Army Vaccination: अमेरिका में ‘आर्मी नेशनल गार्ड’ के करीब 40 हजार सैनिकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए गुरुवार को तय अंतिम समय सीमा तक अनिवार्य रूप से टीका लगवाने की शर्त को पूरा नहीं किया जबकि 14 हजार सैनिकों ने टीका लगवाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है, जिससे उनपर बर्खास्तगी का खतरा मंडरा रहा है।

Written by: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: June 25, 2022 19:44 IST
US Army- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE US Army

Highlights

  • अमेरिका में 40 हजार सैनिकों ने नहीं लगवाया कोरोना टीका
  • 14 हजार सैनिकों ने साफ तौर पर किया इंकार
  • ज्यादातर सैनिक धार्मिक कारणों से नहीं लगवा रहे टीके

America Army Vaccination: अमेरिका में ‘आर्मी नेशनल गार्ड’ के करीब 40 हजार सैनिकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए गुरुवार को तय अंतिम समय सीमा तक अनिवार्य रूप से टीका लगवाने की शर्त को पूरा नहीं किया जबकि 14 हजार सैनिकों ने टीका लगवाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है, जिससे उनपर बर्खास्तगी का खतरा मंडरा रहा है। 

धार्मिक कारणों से टीका नहीं ले रहे अधिकत्तर सैनिक

अमेरिका के अर्मी नेशनल गार्ड में टीका नहीं लगवाने वाले 40 हजार सैनिक कुल सैनिकों के 13 प्रतिशत हैं। एसोसिएटेड प्रेस (AP) को मिले आंकड़ों के मुताबिक छह राज्य ऐसे हैं जहां पर 20 से 30 प्रतिशत गार्ड सैनिकों ने टीकाकरण नहीं कराया है जबकि 43 राज्यों में ऐसे सैनिकों की संख्या 10 प्रतिशत से अधिक है। गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि वे समय पर टीका लगवाने के लिए सैनिकों को प्रोत्साहित करने के लिए यथासंभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया की करीब सात हजार सैनिकों ने टीकाकरण से छूट देने की मांग की है जिन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं। इनमें से लगभग सभी ने धार्मिक कारणों से टीकाकरण से इंकार किया है। 

क्या सैनिक वैक्सीन लगवाने से मना कर सकते हैं?

अमेरिका ने अपने सैनिकों को वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाने को कहा है। अगर कोई भी सैनिक इस नियम का पालन नहीं करता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई और नौकरी से निकाला जा सकता है। हालांकि स्वास्थ्य और धार्मिक कारणों के आधार पर छूट दी जा सकती है। अमेरिकी सेना के अलग-अलग अंगों में गिने-चुने लोगों को ही वैक्सीन से छूट दी गई है।

हम सबकुछ कर रहे हैं जिससे सैनिकों को बर्खास्त न किया जाए

आर्मी नेशनल गार्ड के लेफ्टिनेंट जनरल जॉन जेनसेन ने एपी को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम वह सबकुछ कर रहे हैं जिससे सभी सैनिकों को टीका लगवाने और अपना सैन्य करियर जारी रखने का अवसर मिले। हर छूटा हुआ सैनिक छूट चाहता है, हम उनका उनकी प्रक्रिया के तहत समर्थक करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी कोशिश तबतक नहीं छोड़ रहे जबतक कि अलग होने की कागजी कार्यवाही पूरी नहीं हो जाती। सैनिकों के पास अब भी समय है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement