Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. लेबनान के बाद जंग में कूदा यमन, इजरायल पर किया ताबड़तोड़ ड्रोन हमला; मगर अमेरिकी युद्ध पोत ने मार गिराया

लेबनान के बाद जंग में कूदा यमन, इजरायल पर किया ताबड़तोड़ ड्रोन हमला; मगर अमेरिकी युद्ध पोत ने मार गिराया

इजरायल के खिलाफ जंग लड़ने वाला अब हमास सिर्फ अकेला नहीं रह गया है, बल्कि लेबनान के हिजबुल्लाह के बाद अब यमन का हूती समूह भी जंग में कूद चुका है। गुरुवार को सुबह यमन ने इजरायल की ओर कई ड्रोन हमले लॉन्च किए मगर अमेरिकी युद्धपोत ने उनमें से अधिकांश को समुद्र में ही मारकर गिरा दिया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 24, 2023 12:22 IST
इजरायल की रक्षा में तैनात अमेरिकी युद्धपोत।- India TV Hindi
Image Source : AP इजरायल की रक्षा में तैनात अमेरिकी युद्धपोत।

इजरायली क्षेत्र में यमन की ओर से एक के बाद एक ताबड़तोड़ ड्रोन हमले लॉन्च किए गए, मगर समुद्र में तैनात अमेरिकी युद्धपोत ने कई हमलावर ड्रोनों को रास्ते में ही खल्लास कर दिया। पेंटागन की एक रिपोर्ट के अनुसार हूतियों ने इजरायली जहाजरानी को निशाना बनाने की भी धमकी दी है। साथ ही इजरायल से जुड़े मालवाहक जहाज गैलेक्सी लीडर को जब्त कर लिया है। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि लाल सागर में गश्त कर रहे एक अमेरिकी युद्धपोत ने गुरुवार को यमन में हूती-नियंत्रित क्षेत्रों से लॉन्च किए गए कई हमलावर ड्रोनों को रोक दिया।

सेंटकॉम ने एक्स पर कहा, "23 नवंबर की सुबह (यमन समयानुसार) यूएसएस थॉमस हडनर (डीडीजी 116) ने यमन में हूती नियंत्रित क्षेत्रों से लॉन्च किए गए कई एकतरफा हमले वाले ड्रोनों को मार गिराया।" इसमें जहाज और चालक दल को कोई क्षति या चोट नहीं आई। हूतियों ने खुद को हमास के साथ इजरायल के युद्ध के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने वाले ईरान के सहयोगियों और प्रॉक्सी के "प्रतिरोध की धुरी" का हिस्सा घोषित किया है। इस संघर्ष ने मध्य पूर्व में एक व्यापक युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है।

लेबनान और इजरायल की सीमा पर लगातार हो रहे हमले

लेबनान और इज़रायल के बीच की सीमा पर भी लगभग रोज गोलीबारी देखी जा रही है। 7 अक्टूबर को इज़रायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से यमन में हूतियों ने इज़रायल की ओर ड्रोन और मिसाइल हमलों की झड़ी लगा दी है।  इज़रायल ने कहा कि उसने देश के दक्षिण की ओर जा रही एक "क्रूज़ मिसाइल" को बुधवार को रोक दिया है, जिसका दावा हूती विद्रोहियों ने किया था। हूतिस की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता याहिया सारी ने एक्स पर लिखा, "हमारी सेनाओं ने दक्षिणी  इज़रायल में विभिन्न सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं"। उन्होंने कहा, "जब तक गाजा और वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायली आक्रामकता बंद नहीं हो जाती, हम सैन्य अभियान जारी रखेंगे।

लाल सागर में खूनी जंग

हूतियों ने अब लाल सागर में खूनी जंग की शुरुआत कर दी है। उन्होंने इजरायली जहाजरानी को निशाना बनाने की भी धमकी दी है और लाल सागर के प्रवेश द्वार पर इजरायल से जुड़े मालवाहक जहाज गैलेक्सी लीडर और उसके 25 अंतरराष्ट्रीय चालक दल को बंधक बना लिया है।  इज़रायल की सेना ने कहा कि यह जब्ती "वैश्विक परिणाम की एक बहुत गंभीर घटना" थी, और एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने कहा कि यह "अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन" था। बुधवार को, इज़रायल और हमास ने कहा कि वे चार दिवसीय युद्धविराम पर सहमत हुए हैं, जिसके दौरान बंधक और कैदियों की अदला-बदली होगी। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर को इजरायल में खूनी हमलों के दौरान हमास और अन्य फिलिस्तीनी बंदूकधारियों ने लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसमें 1,200 लोग भी मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे। 

यह भी पढ़ें

द्वितीय विश्वयुद्ध में जापानी सैनिकों ने 2 लाख विदेशी युवतियों को बनाया था "यौन गुलाम", अब आया अदालत का ये बड़ा फैसला

रूस ने यूक्रेन पर गिराया परमाणु बम जैसा घातक "क्लस्टर बम", मची तबाही; कई मायने में न्यूक्लियर बम से भी है खतरनाक

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement