Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के बाद अब कनाडा में बर्फीले तूफान ने मचाया कहर, दो लोगों की मौत, बिजली गुल, लोग अंधेरे में

अमेरिका के बाद अब कनाडा में बर्फीले तूफान ने मचाया कहर, दो लोगों की मौत, बिजली गुल, लोग अंधेरे में

तूफान के चलते राज्य की बिजली की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। वहीं बर्फीले तूफान के साथ ही तेज बारिश भी हुई और कई पेड़, मकान क्षतिग्रस्त हुए। बिजली के खंभे भी गिर गए। फिलहाल आम जनजीवन पटरी पर लाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Apr 07, 2023 14:21 IST, Updated : Apr 07, 2023 14:28 IST
कनाडा में बर्फीले तूफान ने मचाया कहर, दो लोगों की मौत, बिजली गुल, लोग अंधेरे में
Image Source : AP FILE कनाडा में बर्फीले तूफान ने मचाया कहर, दो लोगों की मौत, बिजली गुल, लोग अंधेरे में

America: अमेरिका के बाद कनाडा भी बर्फीले तूफान की चपेट में हैं। जहां अमेेरिका के अरकंसास और कैलिफोर्निया प्रांत में हाल ही में विनाशकारी तूफान ने तबाही मचाई थी, वहीं अब कनाडा के क्युबेक प्रांत में गुरुवार को आए बर्फीले तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तूफान के चलते लाखों घर अंधेरे में डूब गए हैं। कनाडा में आए बर्फीले तूफान के बाद कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

तूफान के चलते राज्य की बिजली की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। वहीं बर्फीले तूफान के साथ ही तेज बारिश भी हुई और कई पेड़, मकान क्षतिग्रस्त हुए। बिजली के खंभे भी गिर गए। फिलहाल आम जनजीवन पटरी पर लाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। 

शुक्रवार रात तक मिल सकती है राहत

खबर के अनुसार, क्युबेक प्रांत में गुरुवार को आए बर्फीले तूफान और बारिश की वजह से राज्य के लाखों घर अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। क्युबेक में बिजली की सप्लाई करने वाली संस्था हाइड्रो क्युबेक का कहना है कि 70-80 फीसदी घरों में शुक्रवार रात तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सात लाख लोग अभी भी बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। इनमें से आधे लोग करीब साढ़े तीन लाख मांट्रियल शहर में रहते हैं। जिन इलाकों में बिजली नहीं है। 

Also Read:

खौफ में पुतिन, सता रहा हत्या का डर! प्लेन की बजाय सीक्रेट ट्रेन से सफर, खाने से पहले खाना कराते हैं चैक

जंग लड़ रहे पुतिन के हजारों युवा सैनिक मारे गए, मुसीबत में रूस ने दोस्त भारत से मांगी यह मदद

अमेरिका ने अफगानिस्तान से आनन-फानन में छोड़ी सेना, राष्ट्रपति बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया जिम्मेदार

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement