Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. World News: अमेरिका में कैसे टमाटर ने दर्जन भर लोगों को किया घायल, बन गया था हॉलीवुड मूवी जैसा सीन

World News: अमेरिका में कैसे टमाटर ने दर्जन भर लोगों को किया घायल, बन गया था हॉलीवुड मूवी जैसा सीन

Accident: अमेरिका में टमाटर ले जा रहा एक ट्रक हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दौरान ट्रक की बॉडी फटने से लाखों में टमाटर सड़क पर फैल गए। हाईवे पूरी तरह से व्यस्त होने के कारण सैकड़ों वाहन बिना रुके टमाटर के ऊपर से जा रहे थे

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: September 02, 2022 19:06 IST
Accident In california- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Accident In california

Highlights

  • 7 कारें आपस में टकरा गईं
  • अंतरराज्यीय राजमार्ग 80 पर टमाटरों की अंबार लग गई
  • टमाटर का गूदा और रस सड़क पर फैल गया

Accident: अमेरिका में टमाटर ले जा रहा एक ट्रक हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दौरान ट्रक की बॉडी फटने से लाखों में टमाटर सड़क पर फैल गए। हाईवे पूरी तरह से व्यस्त होने के कारण सैकड़ों वाहन बिना रुके टमाटर के ऊपर से जा रहे थे इससे टमाटर का गूदा और रस सड़क पर फैल गया। सड़क पर टमाटर का रस निकलने से चिकनाई इतनी बढ़ गई कि मौके से गुजर रही सात कारें भी फिसलने से हादसे की चपेट में आ गई। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हाईवे पेट्रोल ने तुरंत ट्रैफिक को रोक दिया। जिसके बाद सड़क पर फैले टमाटरों को साफ किया गया। इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लाखों टमाटर सड़क पर बिखरे नजर आ रहे हैं।

एक दुसरे में भीड़ गई कारें

कैलिफोर्निया पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर पलट गया। जब ट्रक पलटा तो ट्रक ने एक अन्य वाहन को भी टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के कारण कैलिफोर्निया के वैकाविल में अंतरराज्यीय राजमार्ग 80 पर टमाटरों की अंबार लग गई। 150,000 से अधिक टमाटर सड़क पर बिखरे पड़े थे, जिनमें से अधिकांश को गुजरते वाहनों ने कुचल दिया। हाईवे पेट्रोल के मुताबिक टमाटर हाईवे के पूर्व की ओर करीब 200 फीट आगे तक फैल गया और फुटपाथ को दो फीट की गहराई तक छितरा गया।

चिकनाहट होने के कारण टकराई सात कारें
पुलिस ने बताया कि जिन चालकों के सामने ये टमाटर अचानक गिरे, उन्होंने अपने वाहन उन पर चढ़ा दिए। इसके परिणामस्वरूप सड़क की धूल और टमाटर का गाढ़ा और चिपचिपा घाढ़ बन गया था। इससे तेज रफ्तार में आ रही एक कार फिसल कर दूसरी कार से जा टकराई। इसके बाद चेन रिएक्शन शुरू हुआ। तेज रफ्तार के कारण पीछे से आ रही करीब 7 कारें आपस में टकरा गईं। दृश्य पूरी हॉलीवुड की मूवी की तरह लग रही थी।

कई घंटो बाद चालू हुआ यतायात 

एक पुलिस अधिकारी के मुताबकि, ट्रक चालक और दो अन्य घायल हुए हैं। एक व्यक्ति का पैर टूट गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टमाटर के मिश्रण को साफ करने के लिए अधिकारियों ने दोनों दिशाओं में हाईवे को बंद कर दिया। घंटों मशक्कत के बाद हाईवे से टमाटर को साफ करने के बाद फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया। पुलिस फैली हुई टमाटरों को सबूत के तौर पर बोरियों में पैक किया और पुलिस गश्ती वाहनों द्वारा नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement