Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 70 फीसदी अमेरिकी हिंदुओं ने ट्रंप को दिया वोट, अब देखेंगे भारत के लिए उनका काम

70 फीसदी अमेरिकी हिंदुओं ने ट्रंप को दिया वोट, अब देखेंगे भारत के लिए उनका काम

बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले के खिलाफ ट्रंप की आक्रामक टिप्पणी से अमेरिकन हिंदुओं ने खुलकर उनको वोट किया। भारतीय हिंदू समुदाय के नेता भरत बरई के अनुसार 70 फीसदी अमेरिकन हिंदुओं ने उनको वोट किया था। अब देखना है कि पद संभालने के बाद वह कैसा कार्य करते हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 16, 2024 16:11 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में 70 फीसदी अमेरिकी हिंदुओं ने ट्रंप को मतदान किया है। लिहाजा अब हिंदू समुदाय के लोग भारत के लिए ट्रंप के कार्यों को देखेंगे कि वह क्या करते हैं। इसके बाद ही उनके बारे में कोई धारणा बना पाएंगे। अभी हिंदुओं की उम्मीद है कि वह उनके और भारत के लिए अच्छा काम करेंगे। भारतीय-अमेरिकी नेता डॉ. भरत बराई ने कहा है कि समुदाय के लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप को बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में उनकी कड़ी प्रतिक्रिया के कारण वोट दिया था। 

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे जुर्म पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान ही आवाज उठाई थी। अब उनको इस आधार पर आंका जाएगा कि वह पद संभालने के बाद क्या करते हैं। बराई का मानना ​​है कि पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में करीब 70 फीसदी हिंदू अमेरिकियों ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया, लेकिन उन्होंने इस दावे के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। बराई ने इस आंकड़े को पुष्ट करने के लिए किसी सर्वेक्षण का हवाला नहीं दिया।

डेमोक्रेटिक से हिंदू थे नाराज

बरई ने कहा कि समुदाय के लोगों ने ट्रंप को इसलिए वोट दिया क्योंकि वे डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा मानवाधिकारों को भारत जैसे देशों के लिए ‘‘राजनीतिक हथियार’’ के तौर पर इस्तेमाल किए जाने से निराश थे। उन्होंने दावा किया कि अगस्त में शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोई कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। उन्होंने कहा कि हिंदू अमेरिकियों की आबादी भले की कम है, लेकिन वे एक महत्वपूर्ण मतदाता समूह हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि इस बार 70 प्रतिशत हिंदू अमेरिकियों ने ट्रंप को वोट दिया।’’ बराई ने अमेरिका के संसद भवन परिसर में आयोजित दिवाली समारोह में यह यह बात कही। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement