Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप कैबिनेट के नामित सदस्यों के बाद अब डेमोक्रेटिक सांसदों को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी, हरकत में FBI

ट्रंप कैबिनेट के नामित सदस्यों के बाद अब डेमोक्रेटिक सांसदों को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी, हरकत में FBI

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट के नामित सदस्यों के बाद अब कनेक्टिकट से 4 डेमोक्रेटिक सांसदों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। हरकत में आई एफबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 29, 2024 10:59 IST, Updated : Nov 29, 2024 10:59 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वेस्ट पाम बीच (फ्लोरिडा): अमेरिकी के डेमोक्रेटिक नेताओं और सांसदों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला कम होते नहीं दिख रहा है। अभी एक दिन पहले तक डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट के नामित कई सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और अब कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के कम से कम चार सांसदों को बृहस्पतिवार को उनके घरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) इन सभी मामलों की जांच कर रही है। 

धमके के नए मामले आने से एफबीआई भी हैरान है। इस बार डेमोक्रेटिक सांसदों एवं उनके कार्यालयों ने खुद बम थ्रेट मिलने की यह जानकारी दी है। प्रतिनिधि सभा के सदस्यों जिम हिम्स, जो कोर्टनी, जॉन लार्सन और जहाना हेस ने धमकियां मिलने की जानकारी साझा की है। हालांकि पुलिस ने बताया कि उसे अब तक सांसदों की संपत्तियों पर विस्फोटक सामग्री से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि राज्य से प्रतिनिधि सभा के पांचवें डेमोक्रेटिक सदस्य रोसा डेलाउरो और कनेक्टिकट से डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सीनेटर को भी धमकियां मिली हैं या नहीं।

नहीं रुक रहा धमकियों के मिलने का सिलसिला

इससे एक दिन पहले, अमेरिका में कैबिनेट स्तर के कई मनोनीत और शीर्ष प्रशासनिक पदों पर नियुक्त लोगों तथा उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ाने की ऐसी ही धमकियां मिलने की जानकारी सामने आई थी। एफबीआई जिसकी जांच कर रही है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया था कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन धमकियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement