PM मोदी से द्विपक्षीय वार्ता के बाद बोले जो बाइडेन, भारत-USA की साझेदारी इतिहास में सबसे मजबूत
अमेरिका | 22 Sep 2024, 12:36 AMभारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हो गई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच यह साझेदारी पहले इतिहास के किसी भी समय की तुलना में सबसे ज्यादा मजबूत, घनिष्ठ और गतिशील है।