अमेरिका राष्ट्रपति आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने अपने तलाक के लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिका के फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी में रहने वाली लिन का पिछ्ले सप्ताह जाने माने वकील डेव ऐरनबर्ग से तलाक हो गया। तलाक की वजह बताते हुए लिन ने बताया कि ट्रंप के साथ सेल्फी लेने के कारण उनका तलाक हो गया। (ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर सभी विकल्पों को रखा है खुला)
लिन ने कहा कि, ‘मैं रिपब्लिकन पार्टी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कट्टर समर्थक हूं। जैसे-जैसे ट्रंप और हिलेरी के बीच का तनाव बढ़ता गया, वैसे-वैसे हमारे रिश्ते भी खराब होते रहे। डेव सीधे तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी से नहीं जुड़े हैं। 2012 में रिपब्लिकन्स डोनर्स की मदद से वह स्टेट अटॉर्नी के पद पर चुने गए थे। लिन ने कहा कि चुनाव से पहले वह अक्सर अपने पति के साथ ट्रंप के क्लब जाती थी। इस दौरान उन्होंने ट्रंप के साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।
उन्होंने बताया, ‘मैंने उनके साथ कई सेल्फी लीं। मेरे पति मुझसे कहते थे कि मैं तस्वीर न लूं और न ही उन्हें पोस्ट करूं। मगर मैं उनकी बात नहीं मानती थी।’ तलाक के बदले में लिन ने अपने पति से एक नई BMW कार और पैसे मांगे हैं।