Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पाकिस्तानी धर्मगुरुओं के लिए फ्लाइट में सीट बदलने से महिला नाराज

पाकिस्तानी धर्मगुरुओं के लिए फ्लाइट में सीट बदलने से महिला नाराज

अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में सवार एक महिला ने भेदभाव की शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसकी पहले से बुक सीट को 2 पाकिस्तानी मुस्लिम धर्मगुरूओं के लिए बदल दिया गया क्योंकि वे किसी महिला के पास नहीं बैठना चाहते थे।

Bhasha
Updated : October 02, 2016 17:31 IST
Representative Image | Photo: AP- India TV Hindi
Representative Image | Photo: AP

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में सवार एक महिला ने भेदभाव की शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसकी पहले से बुक सीट को 2 पाकिस्तानी मुस्लिम धर्मगुरूओं के लिए बदल दिया गया क्योंकि वे किसी महिला के पास नहीं बैठना चाहते थे। शिकायत करने वाली महिला मैरी कैंपस कैलिफोर्निया से ह्यूस्टन जाने वाले हवाई जहाज में सवार थीं। उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने उनकी सीट इसलिए बदली क्योंकि वह महिला हैं और दो पुरुष एक महिला के नजदीक नहीं बैठना चाहते थे। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबर के मुताबिक, मैरी को नया बोर्डिंग पास देते वक्त इसकी वजह यह बताई गई कि 2 यात्री अपनी धार्मिक मान्यताओं के चलते किसी महिला के पास नहीं बैठ सकते हैं और ना ही वे किसी महिला से बात कर सकते हैं। मैरी को बताया गया कि लंबे नारंगी रंग के शर्ट पहने पुरूष पाकिस्तानी धर्मगुरु हैं। मैरी के मुताबिक महिला कर्मचारियों द्वारा उन दो पुरुषों को भोजन भी नहीं परोसने दिया गया। उन्होंने कहा, ‘किसी दूसरे देश की मान्यताओं के आधार पर यहां की आधी आबादी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता।’ 

रिपोर्ट में मैरी के हवाले से कहा गया है, ‘मेरा मानना है कि हम ऐसी संस्कृति में रहते हैं जहां महिलाओं को पुरूषों के बराबर माना जाता है। इस घटना से मैं स्तब्ध थी लेकिन नई सीट लेने के अलावा मेरे पास और कोई विकल्प भी नहीं था।’ यूनाइटेड एयरलाइन को लिखी चिट्ठी में मैरी ने कहा है, ‘ऐसी मान्यता में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कमर्शल फ्लाइट में सफर नहीं करना चाहिए। 

एयरलाइन ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सीट बदले जाने का मिसेज कंपोस को बुरा लगा, इस का हमें खेद है। यूनाइटेड अपने कर्मचारियों से सर्वोच्च स्तर के पेशेवर होने और भेदभाव के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की उम्मीद करता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement