Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इस महिला ने वो कर दिखाया जिसके सामने जवानी भी पानी भरने लगी

इस महिला ने वो कर दिखाया जिसके सामने जवानी भी पानी भरने लगी

वाशिंगटन: हर किसी व्यक्ति को अपने मन मुताबिक काम करना पसंद होता है। बहुत से लोग होते हैं जो अपने काम को मजे से करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्रेशर

India TV News Desk
Updated on: March 30, 2017 19:09 IST
mcdonald- India TV Hindi
mcdonald

वाशिंगटन: हर किसी व्यक्ति को अपने मन मुताबिक काम करना पसंद होता है। बहुत से लोग होते हैं जो अपने काम को मजे से करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्रेशर में आकर काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें पैसों से नहीं बल्कि सिर्फ अपने काम से प्यार होता है और ऐसे लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवा रहे हैं जिन्हें देखकर आपके मन में भी अपने काम के लिए प्यार जाग जाएगा।

mcdonald

mcdonald

mcdonald

mcdonald

ज्यादातर लोग 60 की उम्र में आकर रिटारमेंट ले लेते हैं। लेकिन आज हम आपको जिनकी बात बताने जा रहे हैं। उनकी उम्र 94 साल की है और वह अभी भी काम कर रही है। यह महिला अपने ऑफिस से और अपने ग्राहकों से इतना प्यार करती है कि इनका रिटारमेंट लेने का कोई प्लान नहीं है। इंडियाना में रहने वाली 94 वर्षीय लोरीन मूरर मेकडॉनल्ड में पिछले 44 साल से काम कर रही हैं। इतने साल काम करने की खुशी में लोरीन ने जश्न मनाया। लोरीन के लिए यह पार्टी उनके दोस्तों और साथ काम करने वाले लोगों ने आयोजित की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि लोरीन 1973 से मेकडॉनल्ड में काम कर रही हैं। वह मेकडॉनल्ड के सभी काउंटर्स संभालती हैं।

mcdonald

mcdonald

फ्रैंचाइजी ओनर केटी ने एबीसी न्यूज़ को बताया कि पूरे शहर से लोग यहां ये डिमांड लेकर आते हैं कि उन्हें कॉफ़ी या दलिया लोरीन के हाथ से ही चाहिए। केटी ने यह भी बताया कि हर ग्राहक के साथ लोरीन का एक अलग सा रिश्ता है। 94 साल की लोरीन कहती हैं, 'वास्तव में मैं ज़िंदगी का आनंद लेती हूं। ज़िंदगी वैसी से चलती है जैसे आप उसे चलाना चाहते हैं। इसलिए मैं ज़िंदगी के हर लम्हें का आनंद उठाती हूं और फिलहाल मेरा नौकरी से रिटायरमेंट लेने का कोई प्लान नहीं है।'

mcdonald

mcdonald

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement