वाशिंगटन: हर किसी व्यक्ति को अपने मन मुताबिक काम करना पसंद होता है। बहुत से लोग होते हैं जो अपने काम को मजे से करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्रेशर में आकर काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें पैसों से नहीं बल्कि सिर्फ अपने काम से प्यार होता है और ऐसे लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवा रहे हैं जिन्हें देखकर आपके मन में भी अपने काम के लिए प्यार जाग जाएगा।
ज्यादातर लोग 60 की उम्र में आकर रिटारमेंट ले लेते हैं। लेकिन आज हम आपको जिनकी बात बताने जा रहे हैं। उनकी उम्र 94 साल की है और वह अभी भी काम कर रही है। यह महिला अपने ऑफिस से और अपने ग्राहकों से इतना प्यार करती है कि इनका रिटारमेंट लेने का कोई प्लान नहीं है। इंडियाना में रहने वाली 94 वर्षीय लोरीन मूरर मेकडॉनल्ड में पिछले 44 साल से काम कर रही हैं। इतने साल काम करने की खुशी में लोरीन ने जश्न मनाया। लोरीन के लिए यह पार्टी उनके दोस्तों और साथ काम करने वाले लोगों ने आयोजित की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि लोरीन 1973 से मेकडॉनल्ड में काम कर रही हैं। वह मेकडॉनल्ड के सभी काउंटर्स संभालती हैं।
- महिला होने के कारण मां को नहीं मिली जजों की पीठ में जगह: निक्की हेली
- यहां ईसाईयों को किया गया धर्म परिवर्तन करने के लिए ब्लैकमेल
फ्रैंचाइजी ओनर केटी ने एबीसी न्यूज़ को बताया कि पूरे शहर से लोग यहां ये डिमांड लेकर आते हैं कि उन्हें कॉफ़ी या दलिया लोरीन के हाथ से ही चाहिए। केटी ने यह भी बताया कि हर ग्राहक के साथ लोरीन का एक अलग सा रिश्ता है। 94 साल की लोरीन कहती हैं, 'वास्तव में मैं ज़िंदगी का आनंद लेती हूं। ज़िंदगी वैसी से चलती है जैसे आप उसे चलाना चाहते हैं। इसलिए मैं ज़िंदगी के हर लम्हें का आनंद उठाती हूं और फिलहाल मेरा नौकरी से रिटायरमेंट लेने का कोई प्लान नहीं है।'