Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका की पाक को फटकार, 'केवल कश्मीर के मुसलमानों को लेकर क्यों परेशान हैं, चीन के उइगरों पर क्यों नहीं बोलते'

अमेरिका की पाक को फटकार, 'केवल कश्मीर के मुसलमानों को लेकर क्यों परेशान हैं, चीन के उइगरों पर क्यों नहीं बोलते'

अमेरिका ने पाकिस्तान से सवाल किया है कि वह केवल कश्मीर के मुसलमानों के मानवाधिकारों को लेकर ही क्यों परेशान है और पूरे चीन में इस समुदाय के सदस्यों की ‘‘भयावह परिस्थितियों’’ को वह क्यों नहीं उजागर कर रहा है।

Reported by: Bhasha
Updated : September 27, 2019 18:25 IST
Imran khan and Donald Trump
Imran khan and Donald Trump

संयुक्त राष्ट्र: अमेरिका ने पाकिस्तान से सवाल किया है कि वह केवल कश्मीर के मुसलमानों के मानवाधिकारों को लेकर ही क्यों परेशान है और पूरे चीन में इस समुदाय के सदस्यों की ‘‘भयावह परिस्थितियों’’ को वह क्यों नहीं उजागर कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र में एक विशेष ब्रीफिंग के दौरान अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया के लिए कार्यवाहक सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने चीन के खिलाफ बातें नहीं करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की। 

चीन ने अपने शिंजियांग प्रांत में उइगर समुदाय के करीब दस लाख लोगों को हिरासत में ले रखा है। चीन पाकिस्तान का स्थायी मित्र है। चीन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के वैश्विक प्रयासों में अक्सर इस्लामाबाद का बचाव करता रहा है। वेल्स ने कहा कि वह चाहते हैं कि पश्चिमी चीन में हिरासत में लिए जा रहे मुस्लिमों के बारे में भी उसी गंभीरता से चिंता जतायी जाए जो वास्तव में यातना जैसी स्थिति में हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement