वाशिंगटन: अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की निजी वार्ताओं और मुलाकातों के बारे में सूचना मीडिया को लीक करने के बाद व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के फोन की जांच की गई। मीडिया खबरों में इस आश्य की जानकारी दी गई। सूत्रों के हवाले से पोलिटिको ने खबर दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मीडिया की आलोचना किए जाने के एक सप्ताह बाद व्हाइट हाउस ने यह कदम उठाया।
- अमेरिका में नस्लीय हमले का शिकार हुए श्रीनिवास का शव आज लाया जाएगा भारत
- पाकिस्तान में गिरफ्तार किए गए 350 से ज्यादा संदिग्ध
पिछले सप्ताह सूचना लीक होने के बारे में जानकारी मिलने पर प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने कार्यालय में कर्मचारियों की बैठक बुलाई और निजी बातचीत एवं बैठकों के बारे में खबरें सामने आने को लेकर नाराजगी जताई। कर्मचारियों से यह भी कहा गया कि वे जांच के लिए अपने फोन मेज पर रखें ताकि वे यह साबित कर सकें कि उन्होंने कुछ नहीं छिपाया है।
बैठक बुलाने से पहले स्पाइसर ने व्हाइट हाउस के वकील डॉन मैकगान से बातचीत की। कर्मचारियों के साथ बैठक में स्पाइसर के साथ व्हाइट हाउस के वकील भी कमरे में मौजूद थे। खबर में कहा गया है कि स्पाइसर ने कर्मचारियों को यह चेतावनी भी दी कि अगर फोन की जांच करने और बैठक की खबर मीडिया में लीक हुई तो उनको और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।