Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने ट्रंप को दिया करारा जवाब, कही ये बातें

व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने ट्रंप को दिया करारा जवाब, कही ये बातें

व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में व्हाइट हाउस में प्रेस की पहुंच बहुत अच्छी है।

Bhasha
Published : April 30, 2017 14:41 IST
Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi
Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में व्हाइट हाउस में प्रेस की पहुंच बहुत अच्छी है। पत्रकार संघ के अध्यक्ष जेफ मेसन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के तहत मीडिया की नियति को ले कर अंदेशे हैं, लेकिन एयर फोर्स वन में अब भी रिपोर्टर हैं और व्हाइट हाउस में भी वे अभी हैं।

मेसन ने कहा, ‘हमने ट्रंप की प्रेस टीम के साथ रचनात्मक रिश्ते बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है। इन कोशिशों के जाहिर तौर पर फायद मिले हैं। प्रेस अब भी व्हाइट हाउस ब्रीफिंग रूम में है और हम अब भी एयर फोर्स वन में हैं।’ उन्होंने व्हाइट हाउस में रोजाना अनेक प्रेस कॉन्फ्रेंस और पूल किए गए कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के तहत प्रेस की पहुंच बहुत अच्छी है। हम उस जुमलेबाजी को नजरअंदाज नहीं कर सकते जो राष्ट्रपति हमारे बारे में कर रहे हैं कि हम कौन हैं और हम क्या करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘प्रेस की आजादी हमारे लोकतंत्र का निर्माण करने वाली बुनियादी ईंट है। पत्रकारों की साख खत्म करने की कोशिश कर उसे कमजोर करना किसी स्वस्थ जनतंत्र के लिए खतरनाक है।’ मेसन ने कहा, ‘हमारा काम तथ्यों की रिपोर्ट करना और नेताओं को जिम्मेदार ठहराना है। यही हम हैं। हम फेक न्यूज नहीं हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement