वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि FBI की सहायता से सरकारी अधिवक्ता जो संवेदनशील जांच करते हैं उसमें व्हाइट हाउस का दखल नहीं होता है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा है कि किसी भी आपराधिक जांच में व्हाइट हाउस कोई दिशा-निर्देश नहीं देता है और ना ही जांच को किसी भी तरह से प्रभावित करता है।
राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के कथित ईमेल मामले में जांच फिर से शुरू करने के FBI निदेशक जेम्स कॉमे के फैसले की पृष्ठभूमि में उनकी यह टिप्पणी आई है। बीते कुछ दिनों से सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी कॉमे के इस फैसले के लिए उनपर हमलावर हो रही है।
हिलेरी के समर्थन में विभिन्न चुनावी रैलियों के लिए ओबामा के साथ वॉशिंगटन से ओहायो यात्रा के दौरान अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा, यही वजह थी कि उन्हें (कॉमे) नियुक्त किया गया। ओबामा को उनकी योग्यता पर अभी भी पूरा भरोसा है। अर्नेस्ट से ट्रंप के रूसी सहयोगियों के साथ संपर्क मामले में एफबीआई जांच की खबरों के बारे में पूछा गया लेकिन उन्होंने जांच की पुष्टि नहीं की।