Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. जलवायु समझौते के अनुमोदन पर व्हाइट हाउस ने भारत को सराहा

जलवायु समझौते के अनुमोदन पर व्हाइट हाउस ने भारत को सराहा

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने भारत द्वारा पेरिस समझौते का अनुमोदन किए जाने का स्वागत किया है और कहा है कि यह कदम जलवायु परिवर्तन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दोनों देशों को पहले

India TV News Desk
Published : October 04, 2016 11:12 IST
modi- obama- India TV Hindi
modi- obama

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने भारत द्वारा पेरिस समझौते का अनुमोदन किए जाने का स्वागत किया है और कहा है कि यह कदम जलवायु परिवर्तन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दोनों देशों को पहले से कहीं अधिक करीब लेकर आएगा। भारत द्वारा जलवायु समझौते का अनुमोदन किए जाने के एक दिन बाद कल व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कल पीटीआई भाषा को बताया, अमेरिका द्वारा सितंबर में इस समझौते का अनुमोदन किए जाने के बाद भारत का इससे जुड़ना इस साझा लक्ष्य की पूर्ति का संकेत देता है और यह पेरिस समझौते के इस साल लागू करने की दिशा में एक अहम कदम है।

उन्होंने कहा, इस समझौते का पूर्ण क्रियान्वयन जलवायु परिवर्तन के कुछ सबसे बुरे प्रभावों को टालने या उनसे बचने में मदद करेगा और आने वाले वर्षों में अधिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। हम इस लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हमें आगे लेकर जाने वाले भारत के कदम की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल जून में अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ हुई बैठक में पेरिस समझौते को इस साल से लागू करवाने के लिए इसके त्वरित अनुमोदन से जुड़े अपने साझा नजरिए पर चर्चा की।

190 से ज्यादा देशों ने पिछले साल दिसंबर में पेरिस समझौते को स्वीकार किया था। इस समझौते के लागू होने से पहले, विश्व के कम से कम 55 प्रतिशत उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार कम से कम 55 देशों को औपचारिक तौर पर इसका अनुमोदन करना होगा। विदेश मंत्रालय ने भी भारत के इस कदम की सराहना की और इसे शानदार खबर बताया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement