एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान पर अपनी पॉलिसी पर चर्चा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल उतारी। दरअसल मामला उस समय का है जब पीएम मोदी अफगानिस्तान में अमेरिका की पॉलिसी की चर्चा कर रहे थे। (ज्वालामुखी फटने से जापान में चार लोग घायल, एक लापता )
उसी समय ट्रंप ने मोदी की नकल उतारकर सभी को चौंका दिया। बीते साल अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी। इसमें अफगानिस्तान का भी जिक्र किया गया था। एक अंग्रेजी पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल हुई ट्रंप और मोदी की मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा था कि, "बेहद कम रिटर्न पर अमेरिका ने अफगानिस्तान की मदद की है, ऐसा किसी देश ने नहीं किया है।"
रिपोर्ट में छपी इस खबर के चलते कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि, यूं तो ट्रंप सभी इंडियन के अंग्रेजी एक्सेंट कीनकल करते हैं, लेकिन जैसे ही उन्होंने मोदी की नकल की तो इसने सभी को चौंकाकर रख दिया। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने किसी की नकल ना उतारी हो। इससे पहले भी किसी ना किसी कारण के चलते ट्रंप विवादों से घिरे रहते हैं।