हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आए शक्तिशाली चक्रवाती तूफान डेबी की वजह से 25 हजार से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। अधिकारियों ने आज बताया कि बारिश के बाद तटीय इलाकों से करीब 20 हजार लोगों को ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। ऑस्ट्रेलिया में आए इस शक्तिशाली चक्रवाती तूफान डेबी की वजह से कई इलाकों के हजारों घरों में बिजली गुल
- भारत-चीन के बीच पैदा हुए विवाद की वजह दलाई लामा नहीं
- अमेरिका ने दी चेतावनी, इस बारे में दोबारा सोचे रूस
तेज हवाओं, भारी बारिश और समुद्रों लहरों से घरों को भारी क्षति पहुंची है। तूफान से 50 हजार से अधिक घरों में बिजली और टेलीफान की लाइनें टूट गई जिससे प्रशासन किसी को संपर्क करने में असमर्थ था। बाढ़ के पानी में कई बार बहुत से जीव भी आ जाते हैं जिनमें से कुछ तो सामान्य होते हैं और कुछ विषैले। ऐसा ही एक हादसा ऑस्ट्रेलिया के क्वीनसैंड में हुआ जिसे देखकर सभी की सांसें थम गई। दरअसल मामला उस समय का है जब दो टीवी रिपोर्टर रॉकहैम्पटन में बाढ़ का जायजा लेने के लिए अपनी नाव पर बैठे तो उन्हें पानी में कुछ चलता हुआ महसूस हुआ। बाढ़ का पानी सड़कों और घरों की ओर बह रहा था। ऐसे में नाव में बैठे रिपोर्टर और उसके सहयोगी को बाढ़ के पानी में कुछ चलता हुआ नजर आया। उन्हें लगा कि उनके सामने कोई बेहद ही खतरनाक चीज आ गई है। पानी में चलते इस जीव का सिर ऊपर ओर उठा हुआ था।
रिपोर्टर ने आगे बताया कि हम जिसे मगरमच्छ समझ रहे थे वह असल में पानी में रहने वाला एक मामूली सा जीव था। रिपोर्टर ने आगे कहा कि बाढ़ वाले इलाकों में मगरमच्छ रहते हैं। वैसे तो यह मगरमच्छ नगी में रहते हैं लेकिन अत्यधिक बाढ़ आने की वजह से नदी का सारा पानी शहरी क्षेत्रों में आ गया। कुछ समय पहले वन्यजीव विभाग की स्वेतलाना मिटीन ने लोगों को चेतावनी दी थी कि बाढ़ का पानी शहरों में घुसने के काऱण इस पानी में बहुत से जीव और सांप भी हो सकते हैं। उसने स्थानीय लोगों बाढ़ के पानी में जाने से सतर्क भी किया। मिटिन ने बताया कि अजगर पेड़ में चढ़ जाते हैं लेकिन भूरे सांप और बाकी के छोटे जीव पानी के अंदर रहते हैं। मिटिन ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक 3 मीटर के अजगर को पकड़ा था।