लंदन: पिछले महीने यहां वेस्टमिंस्टर में हुए आतंकवादी हमले के दौरान टेम्स नदी में गिरने से घायल हुई रोमानियाई महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़े
- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे फ्लोरिडा, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया जोरदार स्वागत
- वेनेजुएला: तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लगातार तीसरे दिन भी भड़की हिंसा
- भारत दौरे पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, हो सकते है ये बड़े समझौते
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर खालिद मसूद ने वेस्टमिंस्टर पुल पर अपनी कार से कई लोगों को कुचलने के बाद एक पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि घायल एंड्रिया क्रिस्टी की गुरुवार को मौत हो गई। हमले के दौरान खालिद को मार गिराया गया था।
अपने पुरुष मित्र आंद्रे बरनाज के साथ छुट्टी मनाने आईं क्रिस्टी (31) हमले के बाद से अस्पताल में भर्ती थीं। उनके परिवार ने एक बयान में कहा कि गुरुवार को उनकी मौत हो गई। हमले में बरनाज का पैर टूट गया था। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
ब्रिटेन में रोमानिया के राजदूत डैन माइकल ने बीबीसी से कहा कि प्रेमी युगल, बरनाज का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन में थे और बरनाज ने उस दिन क्रिस्टी के सामने शादी का प्रस्ताव रखने की योजना बनाई थी।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मसूद की कार फुटपाथ पर चढ़ गई और बरनाज को टक्कर मार दी, इसी क्रम में कार की ठोकर से क्रिस्टी नदी में जा गिरीं।
पुल पर मारे गए अन्य लोगों में लंदन सिक्स्थ-फॉर्म कॉलेज में कार्यरत आयशा फ्रेड (44), उटा के निवासी अमेरिकी पर्यटक कुर्त कोचरान (54) तथा दक्षिण लंदन निवासी सेवानिवृत्त विंडो क्लीनर लेस्ली रोड्स (75) शामिल हैं।
दो बच्चों के पिता पी सी केथ पामर पर संसद के बाहर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। हमले में मारे गए लोगों के परिजन बुधवार को वेस्टमिंस्टर एबे में शाही परिवार के साथ 'सर्विस ऑफ होप' नामक शोक सभा में शामिल हुए।