Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. टोरंटो में मौसम हुआ गर्म, लू की चेतावनी जारी

टोरंटो में मौसम हुआ गर्म, लू की चेतावनी जारी

टोरंटो के शीर्ष चिकित्सकों ने मौसम के गर्म मिजाज के मद्देनजर लू की चेतावनी जारी की है। स्थानीय मौसम एजेंसी एनवायरमेंट कनाडा ने अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान जताया है।

India TV News Desk
Updated : June 20, 2016 12:26 IST
toronto- India TV Hindi
toronto

टोरंटो: टोरंटो के शीर्ष चिकित्सकों ने मौसम के गर्म मिजाज के मद्देनजर लू की चेतावनी जारी की है। स्थानीय मौसम एजेंसी एनवायरमेंट कनाडा ने अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान जताया है। इस दौरान आद्र्रता भी रह सकती है।

टोरंटो में स्वास्थ्य चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारी डेविड मैककीओन ने एक बयान में कहा, "इस चेतावनी के दौरान लोगों से अपने परिवार वालों, दोस्तों, पड़ोसियों और विशेष रूप से ऐसे लोगों से हालचाल पूछते रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिन्हें लू से संबधित बीमारी से अत्यधिक खतरा है। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गर्मी के इस मौसम में लोग पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ लेते रहें।"

बयान के मुताबिक, "लू के कारण सबसे अधिक खतरा बड़े-बजुर्गो और घर में अकेले रह रहे लोगों को है। साथ ही शिशु, बच्चों, कुछ खास तरह की उपचार ले रहे लोगों और बेघर लोगों को लू से सतर्क रखने की जरूरत है।" लोगों को पर्याप्त पानी पीने, वातानुकूलित स्थानों पर रहने और बाहर जाते समय ढीले, हल्के रंगों के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। एनवायरमेंट कनाडा की ओर से बीते शनिवार को लू की चेतावनी टोरंटो, हाल्टन, पील, यॉर्क और डरहम क्षेत्रों के लिए जारी की गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement