Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 72 साल बाद मिला द्वितीय विश्वयुद्ध में लापता हुए जहाज का मलबा

72 साल बाद मिला द्वितीय विश्वयुद्ध में लापता हुए जहाज का मलबा

द्वितीय विश्वयुद्ध के समय लापता हुए युद्धपोत यूएसएस इंडियानापोलिस का मलबा 72 साल बाद मिल गया है। वियुद्ध के दौरान जापानी पनडुब्बी के हमले से युद्धपोत नष्ट हो गया था।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 20, 2017 11:20 IST
Debris of missing ship in second war was found seven...
Debris of missing ship in second war was found seven decades later

वाशिंगटन: द्वितीय विश्वयुद्ध के समय लापता हुए युद्धपोत यूएसएस इंडियानापोलिस का मलबा 72 साल बाद मिल गया है। वियुद्ध के दौरान जापानी पनडुब्बी के हमले से युद्धपोत नष्ट हो गया था। खोजकर्ताओं ने आज घोषणा की कि फिलीपीन सागर में सतह से 5.5 किलोमीटर नीचे इस जहाज का मलबा मिला। पॉल एलेन ने इस युद्धपोत का पता लगाने वाले खोज दल का नेतृत्व किया। (चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, किया यह ट्वीट)

इस जहाज को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हिरोशिमा में इस्तेमाल होने वाले परमाणु बम के हिस्से पहुंचाने के लिए गोपनीय अभियान पूरा होने के तुरंत बाद निशाना बनाया गया। अमेरिकी नौसेना के इतिहास प्रभाग के मुताबिक, हमले के केवल 12 मिनट बाद ही यह जहाज डूब गया जिससे वह संकट संबंधी संकेत नहीं भेज पाया और न ही जीवन रक्षक उपकरण का उपयोग कर पाया।

अमेरिकी नौसेना ने बताया कि जहाज पर तैनात 1,196 नाविकों और सैनिकों में से शुरुआत में कुछ 800 ही बच पाए लेकिन शार्क से भरे समुद्र में कई दिनों तक जिंदगी के लिए जूझाने के बाद केवल 316 लोग ही बचे। इनमें से 22 अभी जीवित है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement