वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार आधिकारिक रूप से अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) का दौरा किया। राष्ट्रपति ने इस मौके पर कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद का उन्मूलन करने का अपना संकल्प एक बार फिर से दोहराया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रंप ने वर्जीनिया प्रांत के लैंग्ली में स्थित CIA हेडक्वॉर्टर के सैकड़ों कर्मचारियों से कहा कि अमेरिका को मध्य पूर्व में स्थित आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (IS) से छुटकारा पाना है, जिसने गत वर्षो में पश्चिमी देशों में कई हमले किए हैं। ट्रंप ने उपस्थित लोगों से कहा, ‘हम यह लड़ाई अपनी किसी भी लड़ाई से ज्यादा समय से लड़ रहे हैं। हमने अपनी क्षमता का असली इस्तेमाल नहीं किया है। हमें IS से छुटकारा पाना होगा। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।'
हालांकि उन्होंने आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी योजना का ब्यौरा पेश नहीं किया और कहा कि सीआईए इसके उन्मूलन के लिए अभूतपूर्व काम करेगी।