संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान ने कहा है कि उसने परमाणु परीक्षण पर एकतरफा प्रतिबंध घोषित किया है। इसके साथ ही उसने कहा कि वह चाहता है कि भारत भी ऐसा ही रुख अपनाए और इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के उप स्थायी प्रतिनिधि नबील मुनीर ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र में राज्य से इतर तत्वों द्वारा नरसंहार के हथियारों के प्रसार पर सुरक्षा परिषद में चर्चा में कहा, ‘राज्यों और राज्य से इतर तत्वों के नरसंहार के हथियारों के प्रसार को रोकना सभी राज्यों के हित में है।’ उन्होंने पाकिस्तान द्वारा अपनी अप्रसार प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए उठाए गए कदम गिनाए।
उन्होंने कहा, ‘हमने परमाणु परीक्षण पर एकतरफा प्रतिबंध घोषित किया है और वह इसे भारत के साथ परीक्षण नहीं करने की द्विपक्षीय व्यवस्था में बदलने के प्रस्ताव की ओेर अग्रसर है।’ मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान के कार्य उसे NSG में सदस्य बनने की योग्यता स्पष्ट रूप से साबित करते हैं।