वॉशिंगटन: अमेरिका की ओर से गुरुवार को अफगानिस्तान में गिराए गए ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ MOAB का पहला वीडियो सामने आ गया है। यह ‘महाबम’ इस्लामिक स्टेट के केव कॉम्प्लेक्स पर गिराया गया था। इस बम धमाके का पहला वीडियो अमेरीकी सेंट्रल कमांड के ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है।
अमेरिकी सेना की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बाताया गया कि उसने अफगानिस्तान के ननगरहर सूबे में स्थित अछिल जिले में शाम के 7 बजकर 32 मिनट पर MOAB गिराया। अमेरिकी सेना के मुताबिक इस बम के जरिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के ठिकानों और सुरंगों को निशाना बनाया गया। यह इस्लामिक स्टेट पर गिराया गया अब तक का सबसे बड़ा बम था।
इन्हें भी पढ़ें:
- रवीना टंडन ने कुलभूषण जाधव मामले में PM मोदी से किया सवाल...
- पाक ने ISI अफसर को बचाने के लिये कुलभूषण जाधव को सुनाई मौत की सजा?
- ‘लगता है पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को मार दिया है’
- कुलभाषण जाधव कहां हैं और किस हाल में हैं, हमें कोई जानकारी नहीं: विदेश मंत्रालय
- लाहौर: HC बार असोसिएशन की चेतावनी, कोई वकील जाधव का केस न लड़े वर्ना...
अमेरिकी सेना ने बताया कि इस भारी बम को एयरक्राफ्ट के जरिए गिराया गया। अमेरिकी सेना के बयान में कहा गया कि इस बम को इस तरह से गिराया गया है कि नागरिकों को कम से कम नुकसान हो। हमले को जायज ठहराते हुए अमेरिकी सेना के कमांडर जॉन डब्लयू. निकलसन ने कहा, ‘आतंकियों से निपटने का यह सही तरीका है।’