3: फालतू में कभी वक्त खराब न करें
कभी भी अपना वक्त गैरजरूरी कामों में खराब न करें। हर काम समय से करने की आदत डालें और अपने काम करने के समय में जब तक बहुत जरूरी न हो, बदलाव न करें। कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में पहले से सूचना इकट्ठा कर लें और एक डेडलाइन तय कर लें।
4: डील शुरू करने से पहले इसके फायदे-नुकसान का आकलन कर लें
जल्दबाजी में कोई भी डील शुरू न करें। सबसे पहले उस काम में लगने वाले समय और पैसे का हिसाब कर लें और रिस्क फैक्टर्स का भी ध्यान रखें। आपको मोलतोल में भी तेज होना पड़ेगा और हर चीज की सही कीमत के बारे में भी जानकारी रखनी होगी। दोस्तों या रिश्तेदारों से भी डील करते वक्त इन बातों का खास ध्यान रखना होगा।
अगले पेज पर जानें, खर्च और उधार से जुड़े महत्वपूर्ण मंत्र...