वाशिंगटन: क्रेग मैका जो कि अलास्का में भूमि प्रबंधन ब्यूरो में काम करते हैं उन्होंने पिछले सप्ताह फेयरबैंक में चेना नदी की कुछ तस्वीरें ली थी। इन तस्वीरों में उन्हें एक 15 फुट की लंबी सी कोई चीज़ तैरती हुई नजर आई। पहले मैका को लगा कि वह कोई बर्फ से लिपटी हुई रस्सी है लेकिन छोड़ी देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह रस्सी नहीं बल्कि कोई जीवित चीज़ है। उनकी इस वीडियो को 229 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
मैका इस रहस्यमयी चीज़ को एक मिनट तक देखते रहे। क्योंकि इस प्रकार की कोई भी चीज़ मैका को पहले देखने को नहीं मिली थी। उन्होंने 'अलास्का डिस्पैच न्यूज' से बात करने के दौरान बताया कि मैंने और बाकी सभी लोगों ने सोचा कि नदी में कोई रस्सी है या फिर बर्फ का टुकड़ा है। इस वीडियो को देखने के बाद एक व्यक्ति ने मजाक बनाया कि समुद्री राक्षक अलास्का में अपना रास्ता बना रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि यह केवल कोई पेड़ की टहनी है जबकि कुछ का मानना है कि यह सच में कोई जीवित जानवर है। आगे देखें VIDEO