कराकस: वेनेजुएला सरकार ने गुरुवार को देश में आर्थिक आपातकाल की अवधि बढ़ा दी है। देश में चौथी बार यह अवधि बढ़ाई गई है। इसके साथ ही राष्ट्रपति निकोलस मडुरो की आपातकालीन शक्तियां 60 दिनों के लिए बढ़ गई हैं।
सरकार गजट के मुताबिक, "सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में असाधारण परिस्थितियों से संवैधानिक व्यवस्था, शांति, राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक संस्थानों और नागरिकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसे देखते हुए आपातकाल की अवधि बढ़ाई गई है।"