Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत में धार्मिक आजादी पर USCIRF की सुनवाई टली

भारत में धार्मिक आजादी पर USCIRF की सुनवाई टली

अमेरिका के एक संघीय आयोग ने भारत में धर्म को मानने की आजादी पर बुधवार को होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी है।

Written by: Bhasha
Updated : December 11, 2018 12:39 IST
File Photo
Image Source : PTI File Photo

वाशिंगटन: अमेरिका के एक संघीय आयोग ने भारत में धर्म को मानने की आजादी पर बुधवार को होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी है। इस आयोग का गठन अंतराराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक आजादी के उल्लंघन मामलों के तथ्यों और परिस्थितियों की समीक्षा करने के लिए किया गया है। 

US कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF ) ने कहा कि ‘फ्रीडम ऑफ रिलीजन ऑर बिलीफ इन इंडिया: राइजिंग चैलैन्जस एडं न्यू ऑपर्च्यूनिटीज फॉर यूएस पॉलिसी’ पर कोई सुनवाई अगले साल मई में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी पर वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद की जाएगी। 

आयोग ने कहा, ‘‘ भारत में धार्मिक आजादी के विषय में धार्मिक तथा नागरिक संगठनों ने जिस प्रकार से प्रतिक्रियाएं दी हैं उसे देखते हुए यूएससीआईआरएफ ने बुधवार को होने वाली सुनवाई टाली दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी और आगंतुक इसमें हिस्सा ले सकें।’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement