Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. दीवाली पर अमेरिका जारी करेगा बहुप्रतीक्षित डाक टिकट

दीवाली पर अमेरिका जारी करेगा बहुप्रतीक्षित डाक टिकट

न्यूयार्क: भारतीय अमेरिकियों तथा प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के सात साल से जारी प्रयासों के फलस्वरूप अमेरिका इस साल दीवाली पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेगा। दीप पर्व पर इस स्मारक डाक टिकट के जारी

India TV News Desk
Published : August 24, 2016 16:08 IST
america- India TV Hindi
america

न्यूयार्क: भारतीय अमेरिकियों तथा प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के सात साल से जारी प्रयासों के फलस्वरूप अमेरिका इस साल दीवाली पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेगा। दीप पर्व पर इस स्मारक डाक टिकट के जारी किए जाने के फैसले का भारतीय अमेरिकी समुदाय ने स्वागत किया है। इस स्मारक टिकट का औपचारिक रूप से पांच अक्तूबर को अनावरण किया जाएगा। इसमें चमकती हुई सुनहरी पृष्ठभूमि में जलते हुए एक परंपरागत दिए की तस्वीर होगी और फॉरएवर यूएसए 2016 लिखा होगा।

न्यूयार्क से कांग्रेस की सदस्य कैरोलिन मेलोनी ने बताया कि अमेरिकी डाक सेवा (यूएसपीएस) दीप पर्व दीवाली के सम्मान में नवंबर से यह डाक टिकट जारी करेगा। यूएसपीएस के सैली एंडर्सन ब्रूस (कनेक्टिकट) ने दिए की तस्वीर ली है और वर्जीनिया के ग्रेग ब्रीडिंग ने वाशिंगटन के विलियम गिकर के साथ मिल कर टिकट का डिजाइन तैयार किया है। गिकर परियोजना के कला निदेशक हैं।

मेलोनी ने कल बताया कि दीवाली पर टिकट बरसों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि कई भारतीय अमेरिकियों तथा दुनिया के लाखों लोगों के लिए दीवाली के महत्वपूर्ण आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व होने के बावजूद अब तक उसका अपना कोई स्मारक टिकट नहीं था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement