मन्सैन: उत्तर कोरिया के असफल मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेन्स आज दोनों कोरिया को विभाजित करने वाले विसैन्यीकृत क्षेत्र पहुंचे। पेन्स हेलीकॉप्टर से कैंप बोनिफास पहुंचे जो कि अमेरिका नीत संयुक्त राष्ट्र की कमांड पोस्ट है और विसैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) के करीब, दक्षिण में है। समझा जाता है कि पेन्स यहां से पैन्मुन्जोम गांव जाएंगे जो कि धरती पर सर्वाधिक सैन्य बलों की निगरानी वाली सीमाओं में से एक के नजदीक है।
- गर्भधारण में आ रही थी दिक्कत, जांच में जुड़वा भाई-बहन निकले दंपति
- ब्रिटेन: ट्रंप चाहते हैं महारानी की बग्घी की सवारी करना, सुरक्षा बल परेशान
प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीच तनाव में हालिया सप्ताहों में वृद्धि हुई है। उत्तर कोरिया अपने हथियारों का एक के बाद एक परीक्षण करता जा रहा है जिसे डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हालांकि संकेत दिया है कि वह उत्तर कोरिया को पश्चिमी अमेरिका तक परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अंतरद्वीपीय बैलिस्टक मिसाइल विकसित नहीं करने देंगे। व्हाइट हाउस के एक शीर्ष विदेश नीति सलाहकार ने कल फिर आगाह किया कि हालांकि कूटनीतिक दबाव को प्राथमिकता दी जा रही है लेकिन अमेरिकी सैन्य कार्रवाई से भी परहेज नहीं है। अधिकारी ने कहा हमारे पास कई विकल्प हैं।