Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी कमला हैरिस, कई मुद्दों पर होनी है चर्चा

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी कमला हैरिस, कई मुद्दों पर होनी है चर्चा

विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मोदी बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और रविवार को लौटेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 21, 2021 23:42 IST
Kamala Harris, Kamala Harris Narendra Modi, Narendra Modi, Narendra Modi September 23
Image Source : PTI/AP अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगी।

वॉशिंगटन: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को ‘सुदृढ़ करने’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लोकतंत्र, मानवाधिकार और जलवायु समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। अधिकारी ने कहा,‘यह बैठक दोनों नेताओं के बीच कोविड-19से निपटने के संबंध में तीन जून को टेलीफोन पर हुई बातचीत को आगे बढ़ाएगी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लोकतंत्र, मानवाधिकार, जलवायु और वैश्विक स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।’

अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि,‘अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को ‘सुदृढ़ करने’ के लिए गुरुवार को उपराष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।’ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष पहले भाषण के अनुरूप हैरिस ‘हमारे गठबंधनों के पुनर्निर्माण और अमेरिका के वैश्विक नेतृत्व को बहाल करने’ के लिए बाइडन-हैरिस प्रशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा, ‘उपराष्ट्रपति कोविड-19 महामारी से निपटने पर राष्ट्रपति द्वारा आयोजित बहुराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में एक सत्र का नेतृत्व करेंगी और दुनिया भर के नेताओं के साथ चार द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।’ 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा 24 सितंबर को वाशिंगटन में उनकी वार्ता के दौरान व्यापार, निवेश और रक्षा तथा सुरक्षा के क्षेत्रों में संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा करने की उम्मीद है। विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मोदी बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और रविवार को लौटेंगे। प्रधानमंत्री के साथ शिष्टमंडल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश सचिव श्रृंगला भी शामिल रहेंगे। श्रृंगला ने प्रेस वार्ता में कहा कि मोदी और बाइडन के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में कट्टरपंथ और आतंकवाद के अलावा अन्य बड़े क्षेत्रीय मुद्दों से निपटने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है। 

श्रृंगला ने कहा कि बैठक के दौरान अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर भी चर्चा होने की संभावना है। अमेरिकी नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के अलावा प्रधानमंत्री वॉशिंगटन में 24 सितंबर को ‘क्वाड’ सम्मेलन में भी भागीदारी करेंगे, जिसमें समकालिन वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी। वाशिंगटन में अपनी बैठकों के बाद मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीक होने के लिए न्यूयार्क की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री के न्यूयार्क में 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय आम बहस को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement