संयुक्त राष्ट्र: अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर तेल प्रतिबंध लगाने और उसके नेता किम जोंग-उन की संपत्तियों को फ्रीज करने का आज आग्रह किया। उत्तर कोरिया ने हाल में छठा और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया है। (आतंकवाद के खिलाफ बाजवा ने पाकिस्तान का बचाव किया)
अमेरिका के मसौदा प्रस्ताव में वस्त्र निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और विदेश भेजे गए उत्तर कोरियाई श्रमिकों को किये जाने वाले भुगतान को खत्म करने की भी मांग की गयी है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली के उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े संभावित उपाय किये जाने के आवान के दो दिन बाद अमेरिका ने इस प्रस्तावित मसौदा प्रस्ताव को परिषद के 14 अन्य सदस्यों को भी दिया है। हेली ने सोमवार को कहा कि अमेरिका 11 सितंबर को नए प्रतिबंधों पर मतदान चाहता है।
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था इस बात को लेकर सवाल बना हुआ था कि क्या परमाणु संपन्न उत्तर कोरिया हाइड्रोजन बम बनाने पर काम कर रहा है लेकिन आधिकारिक कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की कि, उसके नेता किम जोंग उन ने न्यूक्लियर वेपंस इंस्टीट्यूट में ऐसे उपकरण का निरीक्षण किया है। उत्तर कोरिया की न्यूक्लियर साइट पर इंसानियत का सर्वनाश करने वाले हाईड्रोजन बम का टेस्ट हुआ जिससे ज़मीन हिल गई और दो बड़े बड़े भूकंप आए। बीते बुधवार जापान ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से किए गए हाइड्रोजन बम परीक्षण हिरोशिमा पर गिराए गे एटम बम से 10 गुना ज्यादा खतरनाक था।