Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत और पाकिस्तान में सुलह कराने की कोशिश कर रहा है अमेरिका: पॉम्पियो

भारत और पाकिस्तान में सुलह कराने की कोशिश कर रहा है अमेरिका: पॉम्पियो

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 05, 2019 9:43 IST
US trying to find common ground between India and Pakistan, says Mike Pompeo | AP- India TV Hindi
US trying to find common ground between India and Pakistan, says Mike Pompeo | AP

वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पॉम्पियो ने कहा है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच तनाव खत्म करने की कोशिश में लगा है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई का कारण बताते हुए कहा कि अमेरिका दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच सुलह कराने और उन्हें साथ लाने की कोशिश कर रहा है।

आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले, LoC पर पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा अतिक्रमण की कोशिश और भारतीय पायलट अभिनंदन को हिरासत में लिए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी गहरा हो गया था। हालांकि अभिनंदन की रिहाई के बाद दोनों देशों के बीच का तनाव कुछ घटा है। पॉम्पियो ने भारत-पाकिस्तान विवाद और इस्राइल संघर्ष का हवाला देते हुए कहा कि यह अमेरिका की वार्तात्मक कूटनीतिक कौशल का उदाहरण है, जिसके बारे में उनसे सोमवार को आयोवा के ‘फ्यूचर फार्मर्स ऑफ अमेरिका’ कार्यक्रम में पूछा गया था। 

शीर्ष अमेरिकी राजनयिक से पूछ गया था, ‘अमेरिका की ओर से आप कैसे सुलह कराने और बातचीत कराने की कोशिश करते हैं?’ पॉम्पियो ने किसानों से कहा, ‘अगर आप सबसे जटिल समस्याओं पर एक नजर डालें। एक अच्छा उदाहरण क्या है, इस्राइलियों और फलिस्तीनियों के बीच पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करना या हाल ही में, भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में लंबे समय तक लड़ाई के बारे में जानने की कोशिश करने के लिए की गई वार्ता है। राजनयिकों के रूप में हम जो काम करते हैं, वह दोनों के बीच परस्पर किसी तरह के सामान्य संबंध तलाशने की कोशिश करना है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement