Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने ट्रंप-किम जोंग उन मुलाकात की रखी ये शर्तें

अमेरिका ने ट्रंप-किम जोंग उन मुलाकात की रखी ये शर्तें

व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ सही परिस्थितियों में मुलाकात करना चाह रहे हैं लेकिन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए प्योंगयांग को कई शर्तें माननी होंगी।

India TV News Desk
Published : May 02, 2017 9:49 IST
white house
white house

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ सही परिस्थितियों में मुलाकात करना चाह रहे हैं लेकिन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए प्योंगयांग को कई शर्तें माननी होंगी। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, इसमें कई ऐसी चीजें हैं जो साथ चलती हैं और यह महत्वपूण चीज है। मुझे लगता है उन्होंने जिस वाक्यांश का इस्तेमाल किया, वह था- सही परिस्थितियों में। मुझे लगता है कि यह हमारे विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन द्वारा बताई गई नीति के अनुरूप है। (ट्रंप सरकार से की गई घृणा अपराधों के लिए कदम उठाने की अपील)

ट्रंप ने एक साक्षात्कार में उत्तर कोरियाई नेता से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। उनके इस बयान पर स्पाइसर ने कहा, हमने देखा है कि उनके उत्तेजक व्यवहार में तत्काल कमी आई है। उनके व्यवहार के संबंध में एवं उनकी अच्छी नीयत को जाहिर करने के लिए कई शर्तों पर काम किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, स्पष्ट तौर पर, अभी शर्तें नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि राष्ट्रपति यह स्पष्ट कर चुके हैं, विदेश मंत्री टिलरसन ने भी इसे एक दिन स्पष्ट किया था कि अगर शर्तें पूरी होती हैं, परिस्थितियां सही होती हैं तो हम तैयारियां शुरू करेंगे लेकिन स्पष्ट तौर पर अभी ऐसा कुछ नहीं है।

स्पाइसर ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए अभी स्थिति सही नहीं है। उन्होंने कहा, अगर उत्तर कोरिया अपने उत्तेजक व्यवहार को कम करना जारी रखता है तो वैसी परिस्थितियां कभी नहीं रहेगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement