Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत की NSG मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए अवसर तलाशेगा अमेरिका

भारत की NSG मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए अवसर तलाशेगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि अब समय आ गया है कि एनएसजी में भारत की सदस्यता के मुद्दे को उठाया जाए और उनका देश इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए अवसरों की तलाश जारी रखेगा।

Bhasha
Published : August 27, 2016 12:23 IST
Modi Obama- India TV Hindi
Modi Obama

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि अब समय आ गया है कि एनएसजी में भारत की सदस्यता के मुद्दे को उठाया जाए और उनका देश इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए अवसरों की तलाश जारी रखेगा।

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी की भारत यात्रा से पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दक्षिण एशिया से संवाददाताओं के एक समूह से कहा, निश्चित रूप से हम अपने भारतीय सहयोगियों के साथ आगे काम करते रहेंगे और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह :एनएसजी: के अन्य सदस्यों के साथ भी काम जारी रखेंगे।

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट और निश्चित हैं कि भारत एनएसजी में सदस्यता के लिए आवश्यक मानकों को पूरा करता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उनका मानना है कि अब वक्त आ गया है कि एनएसजी में भारत की सदस्यता का मामला उठाया जाए।

अधिकारी ने कहा, मेरे पास इसमें और कुछ जोड़ने के लिए नहीं है, पर मेरा मानना है कि हम इस मामले को आगे बढ़ाने और इसे लेकर जारी बातचीत एवं संवाद के लिए अवसरों की तलाश करते रहेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement