Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. गर्भवती महिलाओं के वीजा पर डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा रुख, अमेरिका लगाएगा पाबंदी

गर्भवती महिलाओं के वीजा पर डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा रुख, अमेरिका लगाएगा पाबंदी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए नियम से गर्भवती महिलाओं के लिए टूरिस्ट वीजा पर यात्रा करना कठिन होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 23, 2020 7:48 IST
Birth Tourism US, Birth Tourism China, Birth Tourism Russia- India TV Hindi
Trump officials set to unveil visa restrictions for pregnant women to curb ‘birth tourism’ | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल की शुरूआत से ही दूसरे देशों की गर्भवती महिलाओं को वीजा दिए जाने के खिलाफ बोलते रहे हैं। अब ट्रंप प्रशासन गर्भवती महिलाओं के वीजा पर कुछ नई पाबंदी लगाने जा रहा है। इस पाबंदी के तहत ऐसी महिलाओं पर बंदिशें लगाई जाएंगी, जो बच्चों को जन्म देने के लिए अमेरिका जाना चाहती हैं ताकि उनकी संतान को अमेरिकी पासपोर्ट मिल जाए। घटनाक्रम से वाकिफ 2 अधिकारियों ने बताया कि विदेश विभाग गुरुवार को इस नियम को जारी करेगा।​

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए नियम से गर्भवती महिलाओं के लिए टूरिस्ट वीजा पर यात्रा करना कठिन होगा। नियम के एक मसौदे में कहा गया है कि उन्हें वीजा हासिल करने के लिए ‘काउन्सिलर ऑफिसर’ को समझाना होगा कि अमेरिका आने के लिए उनके पास कोई और वाजिब कारण है। प्रशासन आव्रजन के सभी प्रारूपों पर बंदिश लगा रहा है लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खासकर ‘जन्मजात नागरिकता’ के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है। इसके तहत गैर अमेरिकी नागरिकों के बच्चों को अमेरिका में जन्म लेने के साथ मिलने वाली नागरिकता के अधिकार को खत्म करना है।

बता दें कि ‘बर्थ टूरिज्म’ अमेरिका और विदेशों में काफी फल-फूल रहा है। अमेरिकी कंपनियां इसके लिए विज्ञापन भी देती हैं और होटल के कमरे और चिकित्सा सुविधा आदि के लिए 80,000 डॉलर तक वसूलती हैं। रूस और चीन जैसे देशों से कई महिलाएं बच्चे को जन्म देने के लिए अमेरिका आती हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका इस तरह के चलन के खिलाफ कदम उठा रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement