Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने लंबी दूरी की परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

अमेरिका ने लंबी दूरी की परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

CNN ने वायुसेना ग्लोबल स्ट्राइक कमान के हवाले से बताया कि इस मिसाइल का कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से परीक्षण किया गया, जिसने 4,200 मील की दूरी तय की।

IANS
Published : April 27, 2017 19:57 IST
Minuteman 3 intercontinental ballistic missile | AP Photo- India TV Hindi
Minuteman 3 intercontinental ballistic missile | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी वायुसेना ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया। CNN ने वायुसेना ग्लोबल स्ट्राइक कमान के हवाले से बताया कि इस मिसाइल का कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से परीक्षण किया गया, जिसने 4,200 मील की दूरी तय की।

वायुसेना के बयान में इस परीक्षण को देश की परमाणु क्षमता का महत्वपूर्ण प्रदर्शन बताया। वायुसेना के मुताबिक, एयरबोर्न लांच कंट्रोल सिस्टम से मिनटेमन तृतीय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका अपनी अचूकता और विश्वसनीयात की जांच के लिए नियमित तौर पर अंतरमहाद्वीपीय हथियारों का परीक्षण करता रहा है।

वायुसेना ने इसी तरह का मिसाइल परीक्षण 7 फरवरी को भी किया था। मिनटेमन तृतीय को पारंपरिक तौर पर अमेरिकी परमाणु खेमे की एकमात्रा भूमि से मार करने वाली मिसाइल के तौर पर जाना जाता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement