वाशिंगटन: अमेरिका ने तुर्की के राष्ट्रपति रिसप तैयब एर्दोगन के उस दावे को हास्यास्पद करार दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका ने सीरिया में इस्लामिक एस्टेट (आईएस) के आतंकियों का समर्थन किया था। बीबीसी की खबर के अनुसार, विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि इस तरह का आरोप लगाने का कोई आधार नहीं है।
तुर्की के नेता कहा है कि उनके पास इसके प्रमाण हैं कि अमेरिका ने कुर्दिश वाईपीजी ओर पीवाईडी समूहों की सहायता की है। तुर्की की सेनाएं उत्तरी सीरिया से आईएस को बाहर करने के लिए लड़ रहीं हैं। एर्दोगन ने अंकारा में कहा, "वे लोग हम पर आईएस की सहायता करने का आरोप लगा रहे हैं। अब वे आईएस, वाईपीजी, पीवाईडी सहित आतंकी संगठनों की मदद कर रहे हैं। हम लोगों के पास तस्वीरों और वीडियो सहित पक्के सबूत हैं।"
आईएस आतंकियों और कुर्दिश लड़ाकों को अल-बाब इलाके से खदेड़ने के लिए अगस्त में शुरू किए गए अभियान में तुर्की के कम से कम 37 सैनिक मारे गए थे। अल-बाब तुर्की की सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है। अमेरिका, सीरिया में कुर्दिश गुटों के साथ लड़ रहा है लेकिन तुर्की का कहना है कि ये गुट कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी से जुड़े हैं जो तुर्की में दशकों से बगावत का बिगुल फूंके हुए है।