Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डॉल डे: सेक्सी डॉल पर अमेरिकी खर्च कर रहें हैं साढ़े छह लाख

डॉल डे: सेक्सी डॉल पर अमेरिकी खर्च कर रहें हैं साढ़े छह लाख

न्यूयॉर्क: गुड़िया  एक प्रकार की मानव कृति होती है। गुड़ि‍या का अस्तित्व मानव सभ्यता के प्रारंभ से ही रहा है और विभिन्न पदार्थों जैसे पत्थर, मिट्टी, लकड़ी, हड्डी, कपड़े और कागज से लेकर पोर्सलि‍न, चीनी

India TV News Desk
Updated : June 13, 2015 18:52 IST

समय के साथ-साथ टेक्नोलाजी ने बहुत कुछ बदल दिया है। अब आपके लिए बाजार में एक ऐसी सेक्स डॉल आई है जो कि आपके सारे सवालों का जवाब देगी।  मैकमूलन जिन्होनें इस रियल डॉल का निर्माण किया है का कहने है कि यह डॉल अपने यूजर्स से बात करेगी, और सवाल का जवाब भी देगी। वर्तमान में मैकमूलन सेक्स ड़ॉल पर काम कर रहें है जो अपनी पलकें झपका सकती है। एक अंग्रेजी पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, लोग इन सेक्स डॉल पर 10,000 डॉलर तक खर्च करने को तैयार थे। इसके साथ ही लोग अपली मर्जी से अलग बॉडी, त्वचा,बालों वाली सेक्स डॉल पसंद कर सकते है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धि, और वास्तविकता को मिलाकर मैकमूलन एक ऐसी रियलबोटिक्स बनाना चाहते है, जो लोगों को शारीरिक स्तर पर ही नहीं बल्कि भावनात्मक, बौद्धिक स्तर पर भी जगाए। एडवांस सेक्स डॉल को रियलबोटिक्स कहा जाता है, जो एनिमेटेड होती है जो कि अपने उपयोगकर्ताओं से वापस बात करती हैं। उसी के साथ-साथ मानवीय अवुभव देती है। लेकिन अब तक टीम ने केवल रियलबोटिक्स में एक बात करने वाला सिर बनाने का सोचा है जिसे उपयोगकर्ता किसी भी रियल डॉल की बॉडी पर लगा सकता है। इसके बाद वह कृत्रिम रूप से बुद्धिमान रोबोट को विकसित करना शुरू करेंगे। जिसमें ऊपर और गर्दन के नीचे के अंग भी शामिल होंगे। वर्तमान में डॉल की सद्भावना पर काम किया जा रहा है। जिससे वह अपने सपनों और आकांक्षाओं के बारे में बात करती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement