वाशिंगटन: सीनेट के सदस्यों ने आमसहमति से सदन की कार्यवाही स्थगित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अगले एक पखवाड़े में अपने अवकाश के दौरान कोई भी नियुक्ति करने से रोक दी है।
अपने एटॉर्नी जरनल जैफ सेशंस को बर्खास्त करने का मन बना रहे ट्रंप को अब अमेरिकी संसद चलने का का इंतजार करना होगा। दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो सप्ताह के कामकाजी-अवकाश के दौरान सीनेट के 100 सदस्यों ने आम सहमति से सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है। इस कारण ट्रंप अगले एक पखवाड़े तक किसी की नियुक्ति नहीं कर सकेंगे।
गौरतलब है कि ट्रंप अपने कानून प्रवर्तन के शीर्ष अधिकारी को उन आरोपों की विस्तार से जांच करने को लेकर हटा रहे हैं जिनमें उनके सहयोगियों को पिछले वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनावों को अपने पक्ष में करने के लिए रूस से सहयोग लेने की बात कही गई है। जांच से उन्हें हटाने के लिए राष्ट्रपति ने सेशंस की कड़ी आलोचना की और अटकलें लगाई जा रही थीं कि ट्रंप सीनेट के समर्थन के बिना ही उन्हें पद से हटा देंगे।
लेकिन यह रास्ता भी बृहस्पतिवार को बंद हो गया जब सीनेटर लीजा मर्कोवस्की ने सदन की कार्यवाही स्थगित करते हुए नौ प्रोफॉर्मा सत्रों को अगले माह के लिए सुरक्षित कर दिया। ऐसे सत्र आमतौर पर एक या दो मिनट के होते हैं जिसमें कोई कामकाज नहीं होता है। इनका आयोजन संसद को अवकाश काल के दौरान खुला रखता है और राष्ट्रपति को इस दौरान कोई भी नियुक्ति करने से रोकता है।
हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव पिछले सप्ताह अपने अवकाश के लिए स्थगित कर दी गई थी।
पुरानी परिपाटी को देखें तो गर्मियों के छुट्टियों के दौरान अमेरिकी सांसद ज्यादातर वाशिंगटन के बाहर ही रहते हैं। सरकार की तीनों शाखाओं को नियंत्रित करने वाली ट्रंप और उनकी पार्टी के सात महीने के शासन में कांग्रेस ने एक भी बड़ा कानून पारित नहीं किया है। रिपब्लिकन पार्टी द्वारा पूर्ववर्ती बराक ओबामा की स्वास्थ्य सुविधा सुधार ओबामाकेयर को निरस्त करने का वादा भी ट्रंप पूरा नहीं कर सके हैं।
संसद में बहुमत के नेता मिच मैककोनेल ने स्वास्थ्य विधेयक पर पिछले महीने सफलता प्राप्त करने की उम्मीद जताई थी ताकि दूसरे लक्ष्यों को पूरा करने का समय रहे।
स्वास्थ्य विधेयक पर चर्चा के कारण संसद का कई सप्ताह का समय बर्बाद हुआ है और इसके व्यापक प्रभाव के कारण कई अन्य कानून भी पारित नहीं हो सके हैं।