वाशिंगटन: अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि उसने क्रिप्टोकरेंसी खातों से करोड़ों डॉलर जब्त किए हैं, जिसका इस्तेमाल अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समेत कई आतंकवादी समूह अपने संगठनों के वित्त पोषण और हिंसक गतिविधियों के लिए करते थे। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि समूहों ने खातों का इस्तेमाल दान एकत्र करने के लिए किया है, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के लिए धोखाधड़ी के जरिये व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की बिक्री से धन जुटाने की कोशिश भी शामिल है।
अधिकारियों ने इसे आतंकवाद से जुड़ी वर्चुअल करेंसी फंड की सबसे बड़ी जब्ती बताया। यह चरमपंथी संगठनों के वित्तपोषण को बाधित करने के न्याय विभाग के एक व्यापक लक्ष्य का भी हिस्सा है, जिसमें विदेशी आतंकवादी समूह भी शामिल हैं। विभाग ने कहा कि बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से अवैध लेनदेन की आशंका रहती है क्योंकि इनका पता करना कठिन है। विभाग के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी और सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डिमर्स ने कहा, ‘‘यह कार्रवाई दर्शाती है कि कानून प्रवर्तन एजेंसी हमेशा उनसे एक कदम आगे रहती है।’’