Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने वेनेजुएला के 10 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

अमेरिका ने वेनेजुएला के 10 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

वेनेजुएला में 15 अक्टूबर को हुए आम चुनाव के बाद यह प्रतिबंध लगाए गए है। अमेरिकी वित्त विभाग का कहना है कि उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी की इस अप्रत्याशित जीत में धोखाधड़ी और अनियमितताओं का पता चला है।

Reported by: IANS
Published on: November 10, 2017 10:53 IST
 US- India TV Hindi
US

वाशिंगटन: अमेरिकी वित्त विभाग ने ऐलान किया गया है कि वेनेजुएला के 10 मौजूदा और पूर्व सरकारी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये अधिकारी निर्वाचन प्रक्रियाओं को खोखला कर रहे हैं और इसके साथ ही इन पर मीडिया सेंसरशिप और वेनेजुएला में सरकार के खाद्य कार्यक्रमों में भ्रष्टाचार से जुड़े हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन अधिकारियों में वेनेजुएला के शहरी कृषि मंत्री फ्रेडी अलीरियो बर्नल रोसेल्स, नवनियुक्त संस्कृति मंत्री अर्नेस्टो एमिलियो विलेगस पोल्जाक, पूर्व संचार एवं सूचना मंत्री और इटली में वेनेजुएला के राजदूत जुलियन इसेयस रॉड्रिगेज डियाज शामिल हैं।

इन प्रतिबंधों के मद्देनजर इन लोगों की सभी संपत्तियों को फ्रीज किया जाएगा और अमेरिकी नागरिक इनसे किसी तरह का लेनदेन नहीं कर सकेंगे।

वेनेजुएला में 15 अक्टूबर को हुए आम चुनाव के बाद यह प्रतिबंध लगाए गए है। अमेरिकी वित्त विभाग का कहना है कि उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी की इस अप्रत्याशित जीत में धोखाधड़ी और अनियमितताओं का पता चला है।

हालांकि, वेनेजुएला ने अमेरिकी प्रतिबंधों को नकार दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement