Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने कहा, प्रस्ताव का अनुपाालन नहीं कर रहा है पाक

अमेरिका ने कहा, प्रस्ताव का अनुपाालन नहीं कर रहा है पाक

अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के उस प्रस्ताव का अनुपालन नहीं कर रहा है जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : February 14, 2018 17:13 IST
US said Pakistan is not following the proposal
US said Pakistan is not following the proposal

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के उस प्रस्ताव का अनुपालन नहीं कर रहा है जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए गए हैं। अमेरिका ने उन खबरों के बीच यह टिप्पणी की है जिसमें कहा जा रहा कि वह भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान को आतंकवाद का वित्तपोषण करने वाली अंतरराष्ट्रीय सूची में डालने के अपने प्रयासों को तेज कर रहा है। विदेश विभाग के एक अधिकारी की यह टिप्पणी 18 से 23 फरवरी तक पेरिस में होने वाली वित्तीय कार्यवाही कार्य बल (एफएटीएफ) की महत्त्वपूर्ण बैठक से पहले आई है। (दुनिया के दो देशों के बीच बढ़ सकता है टकराव, ट्रंप ने दी चीन को चेतावनी )

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, “अमेरिका के धन शोधन विरोधी आतंकवाद वित्तपोषण विरोधी व्यवस्था को लागू करने में पाकिस्तान की ओर से जारी अनदेखी पर अमेरिका ने लगातार हमारी लंबे समय से चली आ रही चिंता को अभिव्यक्त किया है।” यह संभवत: पहली बार है जब अमेरिका ने सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्ताव में सदस्य देशों से अल-कायदा, ओसामा बिन लादेन और तालिबान से संबद्ध व्यक्तियों या संस्थाओं की संपत्ति को जब्त करने, अपनी सीमाओं में प्रवेश पर रोक लगाने और उनतक सैन्य उपकरणों या हथियारों की बिक्री या हस्तांतरण, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष आपूर्ति को रोकने को कहा गया है। अमेरिकी अधिकारी पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी द्वारा दिए गए एक बयान पर पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement