Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. उत्तर कोरिया के युद्ध के आरोप को अमेरिका ने किया खारिज, कहा बेतुका

उत्तर कोरिया के युद्ध के आरोप को अमेरिका ने किया खारिज, कहा बेतुका

हाल ही में उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री री योंग हो ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध घोषित कर दिया है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: September 26, 2017 9:24 IST
 व्हाइट हाउस की प्रेस...- India TV Hindi
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स

वाशिंगटन: हाल ही में उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री री योंग हो ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध घोषित कर दिया है। जिसके बाद व्हाइट हाउस ने उत्तर कोरिया के इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि इस संबंध में कोई भी बात बेतुकी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, बिल्कुल नहीं। हमने उत्तर कोरिया पर युद्ध की घोषणा नहीं की है, और सच कहूं तो इससे संबंधित बात बेतुकी है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनके देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने का आरोप लगाया है। हो कल न्यूयार्क में थे। उन्होंने यह भी कहा कि प्योंगयांग अमेरिकी बमवर्षक विमानों को मार गिराकर अपनी रक्षा करने के लिए तैयार है। (जापान में समय से पहले होंगे मध्यावधि चुनाव, आबे ने की घोषणा)

उन्होंने न्यूयार्क में संवाददाताओं से कहा था, पूरी दुनिया को स्पष्ट रूप से यह याद रखना चाहिए कि पहले अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया का अमेरिका के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है। हो न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक महासभा सत्र में शामिल होने आए थे। हो ने कहा, अमेरिका ने हमारे देश पर युद्ध घोषित कर दिया है, ऐसे में हमारे पास इसका पूरा अधिकार होगा कि हम अमेरिकी बमवर्षक विमानों, भले ही वे हमारे देश की हवाई सीमा में नहीं हों, को मार गिराने सहित हर प्रतिरोधी कदम उठाएं। सारा ने कहा कि किसी भी देश की ओर से किसी अन्य देश के विमानों को मार गिराना उचित नहीं है, जब वे अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र के पर हों।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, हमारा लक्ष्य अब भी वही है, हम चाहते हैं कि कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु हथियारों से मुक्त हो। हमारा इसी ओर ध्यान केंद्रित हैं। हम ऐसा अधिकतम आर्थिक एवं राजनयिक दबावों के जरिए करेंगे। इस बीच, अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने द्विपक्षीय समर्थन देते हुए शून्य के मुकाबले 415 मतों से नॉर्थ कोरिया यूमन राइट्स रीऑथोराइजेशन एक्ट पारित किया। यह विधेयक अमेरिका के उन कार्यक्रमों को फिर से अधिकार देता है जो उत्तर कोरिया में मानवाधिकार, लोकतंत्र और सूचना की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement