Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने ओसामा के ठिकाने को लेकर नए दावे को खारिज किया

अमेरिका ने ओसामा के ठिकाने को लेकर नए दावे को खारिज किया

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने एक अमेरिकी पत्रकार के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के ठिकाने का खुलासा आईएसआई के एक व्यक्ति ने किया

Agency
Updated on: May 12, 2015 12:27 IST
व्हाइट हाउस ने बिन...- India TV Hindi
व्हाइट हाउस ने बिन लादेन मामले पर दी सफाई

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने एक अमेरिकी पत्रकार के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के ठिकाने का खुलासा आईएसआई के एक व्यक्ति ने किया था।

व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एडवर्ड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा,‘‘इसमें कई सारी अशुद्धियां और आधारहीन आकलन हैं।’ प्राइस ने कहा, ‘जैसा कि हमने समय समय पर कहा है कि इस अभियान की जानकारी अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के कुछ लोगों तक ही सीमित थी।’

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के एक पूर्व खुफिया अधिकारी ने ओसामा बिन लादेन के ठिकाने की जानकारी सीआईए को दी थी। उसने यह जानकारी अल-कायदा प्रमुख लादेन के सिर पर रखे गए 2.5 करोड़ डॉलर के इनाम के बदले में दी थी। ओसामा आईएसआई के संरक्षण में ऐबटाबाद शहर में रह रहा था।

समाचार पत्र ‘द डॉन’ ने अमेरिकी खोजी पत्रकार और लेखक सेमर एम हर्श के हवाले से कहा, ‘अगस्त 2010 में पाकिस्तान के एक पूर्व वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास में सीआईए के तत्कालीन स्टेशन प्रमुख जोनाथन बंक से संपर्क किया।

उसने सीआईए को बिन लादेन का पता बताने का प्रस्ताव दिया और इसके एवज में वह इनाम मांगा, जो कि वाशिंगटन ने वर्ष 2001 में उसके सिर पर रखा था।’ ओसामा को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मई, 2011 में मारा गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement