Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: हिलेरी-ट्रंप में धमासान, ट्रंप को कहा नस्लवादी

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: हिलेरी-ट्रंप में धमासान, ट्रंप को कहा नस्लवादी

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज हुए पहले वाद-विवाद में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच ज़बरदस्त धमासान हुआ। हिलेरी ने राष्ट्रपति बराक

India TV News Desk
Updated : September 27, 2016 10:21 IST
Hillary Clinton- India TV Hindi
Hillary Clinton

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज हुए पहले वाद-विवाद में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच ज़बरदस्त धमासान हुआ। हिलेरी ने राष्ट्रपति बराक ओबमा पर ट्रंप की एक टिप्पणी पर ट्रंप को नस्लवादी कह डाला। ट्रंप ने कहा था कि ओबामा अमेरिका में पैदा नहीं हुए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में हिलेरी और ट्रंप एक दूसरे पर अप्रत्याशित हमले करते रहे हैं और हिलेरी का ट्रंप को नस्लवादी बताना अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। 

हिलेरी और क्लिंटन न्यूयार्क के होफस्ट्रा विश्वविद्यालय में 90 मिनट तक बहस की। राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली तीन बहसों में से यह पहली है। चुनाव से पहले उम्मीदवारों के बीच सीधी बहस अमेरिकी चुनाव की प्रक्रिया का हिस्सा है।

Trum, Hillary

Trum, Hillary

वाद-विवाद का संचालन कर रहे एनबीसी के न्यूज़ एंकर लेस्टर होल्ट ने जब ट्रंप से पूछा कि वह जनवरी तक कहते रहे कि ओबामा अमेरिका में पैदा नहीं हुए थे लेकिन अब क्यों अपने दावे से पीछे हट गए, इस पर ट्रंप ने कहा कि किसी को इस बात की परवाह नहीं थी और किसी ने इस पर ज़ोर भी नहीं दिया।

इस पर हिलेरी ने तपाक से कहा, ‘उन्होंने (ट्रंप) नस्लवादी झूठ को छुपाने की कोशिश की लेकिन ये इतना आसान नही है। वह अपनी राजनीतिक गतिविधियां इस नस्लवादी झूठ के साथ शुरु कर चुके हैं कि हमारे पहले अश्वेत राष्ट्रपति अमेरिकी नही हैं। इसका कोई सबूत नही है लेकिन फिर भी वह इस पर डटे हुए हैं।’

Hillary, Trump

Hillary, Trump

क्लिंटन ने कहा कि ट्रंप इस झूठ पर इसलिए अड़े हुए हैं क्योंकि उनके कुछ समर्थक या तो इस पर यक़ीन करते हैं या फिर यक़ीन करना चाहते हैं। इसके बाद क्लिंटन ने एक नस्लीय भेदभाव का मुकदमे का ज़िक्र किया जो 70 के दशक में उस वक्त हुआ था जब ट्रंप के पिता कंपनी चलाते थे। उन्होंने कहा, ‘उनका नस्लवादी होने का पुराना रिकॉर्ड है।’

बहस के दौरान दोनो में अर्थव्यवस्था एवं नई नौकरियों के सृजन को लेकर तीखी तकरार हुई। 

ट्रंप ने दावा किया कि चीन के पुनर्निर्माण के लिए अमेरिका का इस्तेमाल गुल्लक की तरह किया जा रहा है। उन्होंने कहा, देश से नौकरियां जा रही है। ये नौकरियां मेक्सिको जा रही है। वे कई अन्य देशों में जा रही हैं। आप देखिए कि चीन हमारे उत्पाद बनाने के संदर्भ में हमारे देश के साथ क्या कर रहा है। ट्रंप ने कहा, वे अपनी मुद्रा का अवमूल्यन कर रहे हैं और हमारी सरकार में ऐसा कोई नहीं है जो उनके खिलाफ लड़े।

उन्होंने कहा, क्योंकि वे चीन के पुनर्निर्माण के लिए हमारे देश का इस्तेमाल गुल्लक की तरह कर रहे हैं और कई अन्य देश भी यही चीज कर रहे हैं। न्यूयार्क के रियल एस्टेट कारोबारी ने कहा कि हमें ऐसा कुछ करने की आवश्यकता है कि हमारे देश के रोजगार अन्यत्र न जाने पाएं। उन्होंने कहा, हमें हमारी कंपनियों को अमेरिका छोड़ने और इसके साथ, उनके लोगों को नौकरी से निकाले जाने से रोकना होगा। ट्रंप ने कहा, हम ऐसा होने नहीं दे सकते। मेरी योजना के तहत मैं करों को बहुत कम कर दूंगा, मैं कंपनियों, लघु एवं बड़े कारोबारों के लिए इन्हें 35 प्रतिशत से कम करके 15 प्रतिशत कर दूंगा।

ट्रंप ने कहा कि क्लिंटन अगर राष्ट्रपति बन जाती हैं तो वह कर में ऐतिहासिक वृद्धि कर देंगी। उन्होंने कहा कि क्लिंटन की आर्थिक योजना से रोज़गार ख़त्म हो जाएंगे और अमेरिका में व्यापार ख़त्म हो जाएगा। 'मैं कर में भारी कटौती करुंगा और आप इसमें बढ़ौत्तरी करेंगी।'

वाद-विवाद शुरु होते ही दोनों में नोंकझोंक शुरु हो गई और ट्रंप क्लिंटन को लगातार बीच बीच में टोकते रहे। इस पर क्लिंटन ने ट्रंप पर 'बेहूदा बातें' करने का आरोप लगाया और कहा, 'मुझे लगता है कि वाद-विवाद ख़त्म होने पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे ही ज़िम्मेदार ठबराया जाएगा।

इस पर ट्रंप ने कहा, 'क्यों नही?'

परमाणु हथियारों की होड़ पर क्लिंटन ने कहा कि ट्रंप को इसके आसपास भी फटकने नहीं देना चाहिए। 

वाद-विवाद के अंत में संचालक ने पूछा कि क्या वे दोनों चुनाव नतीजे को स्वीकार करेंगे, हिलेरी ने कहा, ‘मैं हमारे लोकतंत्र का समर्थन करती हूं। आप कभी जीतते हैं, कभी हारते हैं लेकिन मैं चुनाव नतीजे को स्वीकार करुंगी। ट्रंप की बारी आने पर पहले तो उन्होंने ‘अमेरिका को फिर महान बनाओ' नारा लगाया लेकिन जब संचालक ने उनसे सवाल का जवाब देने को कहा तो ट्रंप ने कहा: ‘अगर वह जीतती हैं तो मैं ज़रुर उनका समर्थन करुंगा।’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement