वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर और दक्षिण कोरिया के बातचीत की दिशा में बढ़ने का श्रेय खुद को दिया है। उन्होंने कहा कि प्योंगयांग के खिलाफ उनकी दृढ़ और सख्त नीति के बगैर ऐसा संभव नहीं था। ट्रंप ने ये बातें ट्वीट के जरिए कही हैं। आपको बता दें कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच संबंध शुरू से ही काफी तनावपूर्ण रहे हैं।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि क्या वास्तव में किसी ने सोचा था कि ‘विशेषज्ञों’ के प्रयासों के विफल होने के बाद उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच बातचीत शुरू होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ उनके दृढ़ और मजबूत इच्छाशक्ति एवं सभी तरह के प्रयासों के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि बातचीत अच्छी चीज है।
ट्रंप का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब इस तरह की खबरें आ रही हैं कि उत्तर और दक्षिण कोरिया ने एक विशेष हॉटलाइन दोबारा शुरू कर दी है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने नववर्ष के अपने संदेश में दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत की इच्छा का संकेत दिया था।