वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को तालिबान के साथ शांति वार्ता में प्रगति की सराहना की। साथ ही कहा कि उनके पास अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्से को कुछ ही दिन में मिटाने की क्षमता है लेकिन वह लाखों लोगों को मारना नहीं चाहते। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बहुत प्रगति की है। हम बात कर रहे हैं।’’
ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी सेना लगभग दो दशक तक संघर्ष करती रही, ‘‘दो दिन या तीन दिन या चार दिन में अफगानिस्तान को जीत सकती थी, लेकिन मैं एक करोड़ लोगों को मारना नहीं चाहता।’’ उन्होंने जुलाई में भी इसी तरह की टिप्पणी की थी। ट्रम्प ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में अमेरिका की मदद करेगा क्योंकि तालिबान के साथ शांति वार्ता अंतिम चरण में है।
ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ एक अच्छा तालमेल बना लिया है, जिनसे वह पिछले हफ्ते अपने ओवल ऑफिस में मिले थे।
ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छा कर रहे हैं, जैसा कि आप जानते हैं। पिछले हफ्ते, मैं पाकिस्तान के एक सज्जन व्यक्ति से मिला, जो मुझे बहुत पसंद है। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। हमारे बीच अच्छी दोस्ती है, हम दोनों की कैमिस्ट्री काफी अच्छी है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान हमारी मदद करेगा और अन्य लोग भी इसमें शामिल होंगे।’’