वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के ओबामाकेयर स्वास्थ्य नीति को निरस्त करने और बदलने के प्रयास को उस समय झटका लगा जब उनका प्रशासन इसके लिए पर्याप्त समर्थन जुटाने में असफल रहा, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को रिपब्लिकन सांसदों को स्वास्थ्य सेवा अधिनियम को पास कराने का अल्टिमेटम देना पड़ा।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ओबामाकेयर को निरस्त करने और बदलने के लिए पहले गुरुवार रात मतदान होना था लेकिन बहुमत की अनुपस्थिति के कारण हाउस स्पीकर पॉल रयान ने इसपर शुक्रवार को मतदान कराना तय किया। इस पर सोमवार को भी मतदान कराया जा सकता है। व्हाइट हाउस बजट निदेशक माइक मुलवाने के माध्यम से यह संदेश दिया गया। मुलवाने ने चेतावनी दी कि अगर रिपब्लिकन सांसद इस अधिनियम को कांग्रेस में पास कराने में असफल रहते हैं तो ट्रंप अपनी अन्य प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। न्यूयॉर्क से कांग्रेस के सदस्य क्रिस कॉलिंस ने संवाददाताओं से कहा, ‘कल मतदान होगा। उन्हें इसे पास होने की उम्मीद है लेकिन अगर किसी कारण से यह पास नहीं हुआ तो वह अन्य प्राथमिकताओं की ओर रख करेंगे।’
खबरों के मुताबिक, रिपब्लिकन सांसदों के साथ बंद कमरे में की गई एक बैठक में ट्रंप ने अपनी पार्टी के सहयोगियों को चेतावनी दी कि अगर वे ओबामाकेयर को निरस्त करने और बदलने के लिए स्वास्थ्य सेवा अधिनियम पास नहीं करते तो वह ओबामाकेयर को बरकरार रहने देंगे। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, ‘विनाशकारी ओबामाकेयर से कीमतें ऊंची हुई हैं और बहुत कम विकल्प बचे हैं। इससे स्थिति का बदतर होना जारी रहेगा। हमें इसे निरस्त करके बदलना चाहिए। विधेयक को पास करें।’ व्हाइट हाउस ने कहा है कि देश के लोग राजनीतिक नेतृत्व द्वारा चुनाव अभियान में किए गए वादे के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।