Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी। चार जुलाई 1776 को अमेरिका की आजादी की घोषणा हुई थी।

Edited by: India TV News Desk
Published : July 05, 2018 13:21 IST
donald trump
donald trump

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी। चार जुलाई 1776 को अमेरिका की आजादी की घोषणा हुई थी। ट्रंप ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, "चार जुलाई मुबारक हो। हमारा देश बेहतरीन काम कर रहा है।" सीबीएस न्यूज के मुताबिक, ट्रंप ने अपने ट्वीट के तुरंत बाद अपने फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो संदेश भी साझा किया। (डोनाल्ड ट्रंप की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ी महिला )

 

ट्रंप वीडियो में कहते हैं, "मेरे साथी अमेरिकावासियों। मेलानिया और मैं देश के हर नागरिक को आजादी की मुबारकबाद देकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।" ट्रंप ने इस मौके पर अमेरिका की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को भी याद किया। उन्होंने कहा, "जनरल जॉर्ज वाशिंगटन और उनकी सेना के बहादुर जवानों ने अमेरिका की आजादी के लिए ब्रिटेन के साथ लंबी, कठिन जंग लड़ी।"

ट्रंप ने देश की आजादी के लिए शहीद हुए जवानों के कून और संघर्ष को याद करने का भी आह्वान किया। उन्होंने वीडियो के अंत में कहा, "हम हमेशा एक परिवार और एक महान देश के रूप में रहेंगे। सभी को चार जुलाई की शुभकामनाएं।" ट्रंप इस दिन की छुट्टी का आनंद वर्जीनिया के स्टर्लिग में ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलते हुए बिता रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement